संवाददाता, पटना एसटीएफ व पटना पुलिस की टीम ने तीन लाख की सुपारी लेकर बोरिंग रोड के एक बिल्डर की हत्या करने धनबाद से पटना पहुंचे 50 हजार के ईनामी विकास यादव सहित चार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम ने इन बदमाशों के पास से एक बुलेट, एक स्कूटी, दो पिस्तौल, कारतूस व 40 हजार नकद रुपये बरामद किया है. टीम ने पांच किलोमीटर खदेड़ने के बाद फिल्मी स्टाइल में दीघा-आशियाना रोड नाला पर से विकास सहित चार को पकड़ने में सफलता पायी. गिरफ्तार विकास दीघा के नकटा गाेप उर्फ नाकट गाेप का बेटा है. पकड़े गये अन्य बदमाशों में राज, अभिषेक कुमार व गोविंद शामिल हैं.अपराधियों के धनबाद से पटना आने की भनक एसटीएफ व पटना पुलिस को लग गयी थी. इस दौरान बेली रोड में इन बदमाशों ने पुलिस टीम को देख लिया और भागने लगे. इसके बाद पांच किलोमीटर खदेड़ने के बाद दीघा-आशियाना रोड में इन्हें घेर लिया और पिस्टल तानने हुए रोक लिया. साथ ही चेतावनी दी कि अगर भागोगे तो गोली मार दिया जायेगा. बदमाशों ने सरेंडर कर दिया. पुलिस की अचानक हुई इस कार्रवाई से काफी भीड़ लग गयी. हालांकि एसटीएफ व पटना पुलिस की टीम ने सभी को अपने कब्जे में लिया और तुरंत राजीव नगर थाना पहुंच गयी. जहां एसएसपी अवकाश कुमार, सिटी एसपी स्वीटी सहरावत भी पहुंची और बदमाशों से पूछताछ की. विकास और उसका भाई सन्नी शातिर अपराधी है. विकास के खिलाफ भी पटना में कई केस दर्ज हैं. इसपर 2018 में दीघा में रामवचन राय की हत्या का आरोप है. साथ ही विकास और उसके भाई सन्नी पर वर्ष 2022 में बिल्डर मंटू शर्मा, उनके भाई संजीव शर्मा व पिता सुधीर शर्मा को फुलवारीशरीफ स्थित उनके शाहबाजपुरा स्थित मकान में गोली मारने का आरोप है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है