25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी की तीन स्कूटी, दो बाइक व ऑटो के साथ चार बदमाश गिरफ्तार

patna news: पटना सिटी. मालसलामी थाना पुलिस वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की तीन स्कूटी, दो बाइक और ऑटो बरामद किया है.

पटना सिटी. मालसलामी थाना पुलिस वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की तीन स्कूटी, दो बाइक और ऑटो बरामद किया है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि कटरा बाजार समिति टीओपी के पास वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बाजार समिति मोड़ की तरफ से आ रहे वाहनों की चेकिंग हो रही थी. इसी क्रम में दो बाइक पर सवार होकर तीन लोग आ रहे थे. पुलिस को देखते ही गाड़ी मोड़ भागना चाहा. पुलिस ने खदेड़ कर तीनों को पकड़ लिया. पकड़े गये लोगों में मालसलामी थाना के आजाद कॉलोनी निवासी मो शाहरूख, दीघा थाना के पंचशील नगर खगड़ी रोड निवासी अभिराज कुमार और सीतामढ़ी जिला के बेलसंड के चंदौली गांव निवासी अमित कुमार को हिरासत में ले वाहन के कागजात की मांग की गयी. जिसे प्रस्तुत नहीं कर सके. पूछताछ में तीनों ने बताया कि बाइक चोरी की है. जिसे दोस्तों के साथ मिल कर पिछले सप्ताह गर्दनीबाग थाना क्षेत्र से चोरी की है. पुलिस ने जब्त चोरी की बाइक और बुलेट बाइक बरामद की. पूछताछ में टीम ने पुलिस ने गिरोह में शामिल पाटलिपुत्र थाना के महंथ स्कूल के पीछे किराये पर रहने वाले भोला कुमार को गिरफ्तार किया. उसके पास से चोरी की स्कूटी बरामद हुई. इसके टीम ने भोला की निशानदेही पर पत्थर घाट में छापेमारी कर चोरी की दो स्कूटी और ऑटो बरामद किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि एक बुलेट, एक बाइक और तीन स्कूटी, एक सीएनजी ऑटो और मोबाइल फोन बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शहरूख के खिलाफ बहादुरपुर थाना में भी पहले से कांड अंकित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel