संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में ‘एकीकृत बागवानी विकास मिशन’ के तहत मशरूम उत्पादन को बढ़ावा दिया जायेगा. इसके लिए चार करोड़ रुपये की योजना को स्वीकृति दी गयी है. इससे निजी क्षेत्र में मशरूम उत्पादन से जुड़ी विभिन्न इकाइयों की स्थापना के लिए किसानों को वित्तीय सहायता दी जायेगी. इसमें वातानुकूलित मशरूम उत्पादन इकाई, कम्पोस्ट इकाई और स्पॉन इकाई शामिल हैं. मशरूम उत्पादन एवं कम्पोस्ट इकाई की इकाई लागत 30 लाख रुपये निर्धारित की गयी है. इस पर 40 प्रतिशत कुल 12 लाख रुपये का अनुदान मिलेगा. स्पॉन इकाई के लिए 20 लाख रुपये की लागत पर 40 प्रतिशत यानी आठ लाख रुपये अनुदान निर्धारित है. इसके अतिरिक्त छोटे पैमाने पर उत्पादन के लिए दो लाख रुपये की इकाई लागत पर 50 प्रतिशत यानी एक लाख रुपये प्रति इकाई अनुदान दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है