पटना.
डीएवी पब्लिक स्कूल बीएसइबी कॉलोनी में तीन अप्रैल से चार दिवसीय चरित्र निर्माण कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इस कार्यक्रम में लगभग 50 डीएवी विद्यालयों के 2000 से अधिक छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक भाग लेंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव करेंगे. विशिष्ट अतिथि पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, डीजीपी विनय कुमार उपस्थित रहेंगे. डीएवी बिहार जोन के क्षेत्रीय पदाधिकारी एसके झा के साथ अन्य विद्यालय प्रबंधन समिति के अन्य सभी पदाधिकारी रहेंगे. डीएवी बीएसइबी पुनाइचक के प्राचार्य एसी झा ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में नैतिकता, आत्म-अनुशासन और चरित्र निर्माण को बढ़ावा देना है. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सत्रों में विद्यार्थियों को आध्यात्मिक एवं नैतिक मूल्यों से परिचित कराया जायेगा. विद्यालय परिसर में चार दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में शिक्षकों के लिए भी विशेष कार्यशालाएं आयोजित की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है