नौबतपुर. थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. जिसमें चार लोग जख्मी हो गये, जिनका इलाज रेफरल अस्पताल नौबतपुर में किया गया. दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित मनोज मिश्रा ने बताया कि जब वह घर पर था तो गांव के ही दिलीप मिश्रा, पिंटू मिश्र, पवन मिश्र तीन चार अज्ञात लोगों के साथ मेरे घर आकर दरवाजा खुलवाया. जैसे ही दरवाजा खोलकर बाहर निकला तो ये लोग जबरन मेरा बांह पकड़कर मुझे ले जाने लगे. यह देखकर जब मेरा पुत्र दीपू व प्रतीक मिश्र रोकना चाहा तो वे लोग धारदार हथियार से वार कर मुझे जख्मी कर दिया. वहीं दिलीप मिश्रा ने बताया कि मनोज मिश्र का परिवार मेरी मां को बहला फुसलाकर धोखे से दो कट्टा जमीन लिखवा लिया. जब इस बात को लेकर पूछताछ की तो मनोज व इनके पुत्र ने मारपीट कर मुझे जख्मी कर दिया. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष द्वारा आवेदन दिया गया है. जिसके आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
मोकामा. आर्म्स एक्ट के मामले में नाबालिग गिरफ्तार
मोकामा. मरांची थाना की पुलिस ने सोमवार को आर्म्स एक्ट और मारपीट करने के मामले में आरोपी एक किशोर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मरांची थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया घाट, कसहा दियारा निवासी गिरफ्तार किशोर की उम्र करीब सोलह वर्ष है. हालांकि मामले में आरोपी के अन्य साथी फरार है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है