Four Lane: बक्सर जिला में एनएच-84 से उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के बीच सड़क कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए गंगा नदी पर बने जनेश्वर मिश्रा पुल का एप्रोच रोड बनाने का काम जल्द ही शुरू होगा. इसके साथ ही 2026 में निर्मण पूरा होने की संभावना है. इस एप्रोच रोड के बनने से पटना से आरा-बक्सर होकर उत्तर प्रदेश के बलिया और पूर्वाचल एक्सप्रेसवे की तरफ जाने और उस तरफ से आने की बेहतर कनेक्टिविटी हो सकेगी. इसके साथ ही एसएच-106 दीदारगंज-फतुहा-बख्यिारपुर-करजान सड़क की चौड़ाई दो लेन से बढ़ाकर फोरलेन की जायेगी. निर्मण कार्य शुरू होने के 24 महीने की तय समय सीमा में यह परियोजना पूरी होगी.
बलिया से बक्सर-आरा आना जाना होगा आसान
दोनों सडको के त्वरित निर्माण के लिए हाल ही में प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया था. इसके बाद राज्य सरकार ने बक्सर जिला में एनएच-84 से उत्तर प्रदेश के बलिया जिला को जोड़ने वाले गंगा नदी पर निर्मित जनेश्वर मिश्रा पुल के एप्रोच रोड को बनाने के लिए करीब 386.76 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी है. वहीं एसएच-106 दीदारगंज-फतुहा-बख्यिारपुर-करजान सड़क की चौड़ाई फोरलेन यानी सात मीटर से बढ़ाकर 14 मीटर करने के लिए करीब 1065.53 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी है. इस सड़क की लंबाई करीब 34 किमी है. इस सड़क के बनने से आसपास के दियारा इलाके के लोगों को आवागमन की सुविधा मिल सकेगी. इसके साथ ही पटना से बख्तियारपुर जाने के लिए एक विकल्प मिल सकेगा.
2014 से था एप्रोच का इंतजार
गंगा नदी पर जनेश्रर मिश्रा पुल का करीब 2.8 किमी लंबाई में वर्ष 2014 में निर्माण हुआ था. उसके बाद से जमीन अधिग्रहण को लेकर किसानों के साथ समस्याओं के कारण इसका एप्रोच रोड निर्माण पूरा नहीं हुआ. अब जमीन अधिग्रहण की समस्याओं के समाधान के बाद बक्सर जिले की तरफ से एप्रोच रोड बनाने का काम शुरू होगा. इस एप्रोच रोड के बनने से आसपास
के करीब 50 हजार लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सकेगी.
Also Read: बिहार में बनेगा देश का पहला हाई सिक्योरिटी जेल, ड्रोन से होगी निगरानी