संवाददाता, पटना राजधानी पटना में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. शनिवार को जिले में कोरोना के चार नये मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही पटना में सक्रिय मरीजों (एक्टिव केस) की संख्या बढ़कर 15 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, नये संक्रमित मरीजों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं. सभी मरीजों की हालत फिलहाल स्थिर है और उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा संक्रमित मरीजों के संपर्क में आये लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है. साथ ही उन इलाकों में सैनिटाइजेशन और जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है जहां से ये मामले सामने आये हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम में बदलाव और लापरवाही से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. उन्होंने लोगों से मास्क पहनने, भीड़ से बचने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं और जरूरत पड़ने पर सैंपलिंग और टेस्टिंग बढ़ायी जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है