24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक चालक से वसूली करने वाले एएसआइ समेत चार निलंबित

ट्रक चालक से अवैध वसूली करने वाले एक एएसआइ समेत तीन ट्रैफिक पुलिसकर्मी को सोमवार को ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने निलंबित कर दिया है.

संवाददाता, पटना

ट्रक चालक से अवैध वसूली करने वाले एक एएसआइ समेत तीन ट्रैफिक पुलिसकर्मी को सोमवार को ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने निलंबित कर दिया है. वहीं तीनों पुलिसकर्मियों को नोटिस देकर थाने से छोड़ा गया. साथ ही भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत अगमकुआं थाना में केस दर्ज कराया गया है. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि अगर निलंबित तीनों पुलिसकर्मी जांच में सहयोग नहीं देंगे, तो भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत चार साल की जेल भी हो सकती है. इसके अलावा दो अन्य युवकों दीपक और नवीन के खिलाफ भी केस दर्ज कराया गया है, जो ट्रैफिक पुलिस बनकर बैरियर पर खड़ा होकर ट्रक से पैसा वसूलते थे. निलंबित होने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों में एएसआइ राम निवास ठाकुर, सिपाही अविनाश कुमार, ललेश कुमार और गणेश कुमार शामिल है. वहीं दो युवक दीपक और नवीन की गिरफ्तारी के लिए अगमकुआं थाना की पुलिस छापेमारी कर रही है.

20 प्रतिशत के कमिशन पर दोनों युवक करते थे वसूली

जांच में पता चला कि राम निवास और अन्य पुलिसकर्मी दो युवकों दीपक और नवीन को 20 परसेंट कमीशन पर रख कर रात के वक्त ट्रक चालकों से वसूली करवाते थे. दीपक और नवीन रात के वक्त ट्रैफिक सिपाही की ड्रेस में मास्क लगा कर वसूली करते थे. नो-इंट्री के समय हर ट्रक चालक से ये लोग 500-500 रुपया लेते थे और उसके बाद ही जाने देते थे. ट्रक एसोसिएशन वालों ने वीडियो बना कर ट्रैफिक एसपी को भेज दिया. एसपी के आदेश के बाद एएसपी आलोक कुमार ने मामले की जांच की और कार्रवाई हुई. ट्रैफिक एसपी ने कहा कि प्राइवेट लोगों को रख कर वसूली करवाया जा रहा था. संगठित अपराध की तरह यह गिरोह काम कर रहा था.

जीरोमाइल ओपी के 15 ट्रैफिक पोस्ट के सभी कर्मी बदले गए

अवैध वसूली की पुष्टि होने के बाद ट्रैफिक एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. जीरोमाइल ट्रैफिक ओपी के 15 ट्रैफिक पोस्ट के सभी पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों को बदल दिया गया है. इसके अलावा भी शहर के अन्य ट्रैफिक पोस्ट से 69 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया है. जिन चार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गयी है, सभी तीन महीने से अधिक समय से एक ही जगह पदस्थापित थे. ट्रैफिक एसपी ने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों को आदेश दिया गया है कि वे अपना बॉडीवार्न कैमरा ऑन रखें. अगर कोई शिकायत मिलती है और उस वक्त संबंधित पुलिसकर्मी का कैमरा ऑफ रहता है, तो गलती पुलिसकर्मी की मानी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel