22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना SSP बनकर पुलिसवालों को घंटों छकाया, फर्जी कॉल पर होटल के दो मैनेजर को भी थाने ले आयी पुलिस

खुद को पटना एसएसपी बताकर एक फर्जी व्यक्ति ने पुलिस को घंटों तक छकाया. पुलिस भी फटाफट एक्टिव हो गयी. आदेश मिला तो होटल के दो मैनेजर को भी पुलिस थाने लेकर आ गयी. लेकिन बाद में समझ आया कि किसी फ्रॉड के फोन से वो गुमराह होते रहे.

पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा बनकर एक फर्जी व्यक्ति ने पटना पुलिस के कर्मियों को खूब छकाया. पुलिसकर्मियों को निर्देश पर निर्देश दिए. पुलिसकर्मी भी उसकी बातों में आकर फौरन एक्टिव हो गए. एक होटल के दो मैनेजर को उठाने का आदेश दे दिया गया. पुलिसकर्मी उन दोनों को लेकर थाने भी आ गए. एसएसपी बनकर उस फर्जी व्यक्ति ने दारोगा और जवानों की ड्यूटी भी लगा दी. गांधी मैदान के थानेदार को फोन करके गश्ती पार्टी के पुलिस पदाधिकारी का नंबर भी उस फर्जी शख्स ने ले लिया.

खुद को पटना एसएसपी बताकर पुलिस को किया परेशान

खुद को पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा बताने वाले फर्जी व्यक्ति ने गांधी मैदान थाने के थानाध्यक्ष, अवर निरीक्षक और गश्ती पार्टी को परेशान किया. उनकी ड्यूटी भी लगा दी. उसके आदेश पर पुलिस पदाधिकारी इस तरह एक्टिव हुए कि पीआइआर से अतिरिक्त फोर्स भेजने का भी मैसेज प्रसारित कर दिया. उस फर्जी एसएसपी के कहने पर एग्जीबिशन रोड के एक होट के दो मैनजर को भी पुलिस ने थाना बुलवा लिया. फर्जी एसएसपी ने कहा कि वो खुद एसटीएफ के साथ थाना आ रहा है और उनलोगों से पूछताछ करेगा.

ALSO READ: Bihar Weather: पटना से गुजर रही मानसून की ट्रफ लाइन, बिहार के इन जिलों में आज होगी भारी बारिश…

किसने किया कॉल? जांच में क्या पता चला…

थाने में पुलिसकर्मी इंतजार करते रहे लेकिन कोई नहीं पहुंचा. जिस नंबर से फर्जी व्यक्ति ने फोन करके खुद को पटना का एसएसपी बताया था वो नंबर भी स्विच ऑफ कर लिया गया. इसके बाद जब पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि पुलिसकर्मियों को किसी ने बेवकूफ बनाया और जालसाजी की. इसके बाद गांधी मैदान थाने की दारोगा कविता रानी के बयान पर उस मोबाइल नंबर के धारक के खिलाफ केस दर्ज किया गया. जांच में पता चला कि नंबर किसी सुबीर नाम के शख्स पर है. घटना के समय कोलकाता उस सीम का लोकेशन बता रहा था.

गांधी मैदान के थानाध्यक्ष को कॉल करके किया गुमराह

21 जुलाई को एक नंबर से किसी शख्स ने गांधी मैदान के थानाध्यक्ष को कॉल किया और होटल सीपी पैलेश की तरफ गश्ती में लगी गाड़ी का डिटेल लिया. खुद को पटना एसएसपी बताकर उस शख्स ने गाड़ी पर तैनात दारोगा कविता रानी का फोन नंबर लिया. उसने कविता रानी को कॉल करके आदेश दिया कि उक्त होटल वो जाए. खुद भी आने की बात कहकर उसने होटल मालिक के नंबर मांगने को कहा. नंबर नहीं देने पर होटल के सभी स्टाफ को पकड़कर थाना लेकर आने कह दिया.

होटल के मैनेजर को थाने ले आयी पुलिस, बाद में हुआ पूरा खुलासा

एसएसपी का आदेश है, ऐसा सोचकर थाने की टीम होटल पहुंची. होटल के मैनेजर और एचआर मैनेजर को पकड़कर थाने ले आई. जब कोई वहां उनसे पूछताछ करने नहीं आया तो गांधी मैदान थाने की पुलिस ने सटी एसपी मध्य दीक्षा और टाउन डीएसपी टू को सारी जानकारी दी. इसके बाद खुलासा हो गया कि किसी फर्जी व्यक्ति ने खुद को पटना एसएसपी बताकर पुलिस को परेशान किया.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel