संवाददाता, पटना साइबर शातिरों ने नौ लोगों से ठगी की है. साइबर शातिरों ने शंभु प्रसाद को झांसा देकर उनसे पांच लाख की ठगी कर ली. शंभु के व्हाट्सएप पर मैसेज आया कि गुगल मैप रिव्यू लिखने पर प्रति रिव्यू 50 रुपया दिया जायेगा. शुरुआत में उन्हें कुछ पैसे दिये भी गये. बाद में जालसाजों ने शंभु को पेड टास्क का झांसा दिया. उन्हें कहा गया कि निवेश करने पर अधिक मुनाफा मिलेगा. इसके बाद शातिरों ने उनसे पांच लाख रुपया निवेश करा लिया. जब वे मुनाफा के साथ रकम लौटाने की बात करने लगे तब उनसे और पैसे का डिमांड किया जाने लगा. इसी तरह कदमकुआं के रवि कुमार को टेलीग्राम पर वर्क फ्रॉम होम का झांसा दिया गया. टास्क पूरा करने पर शुरुआत में पैसे दिए गए. बाद में उन्हें निवेश करने पर अधिक मुनाफा का झांसा दे उनसे 1.02 लाख की ठगी कर ली गयी.शोभा कुमारी पूर्णिया जिला बल की सिपाही हैं और डायल 112 में पटना में पदस्थापित हैं. उनके खाता से जालसाजों ने 1.07 लाख की निकासी कर ली. उन्होंने पुलिस को बताया कि 17 फरवरी की रात को वह पैस निकालने एटीएम गयी थीं. तब पैसा नहीं निकला. दूसरे दिन जब वह बैंक गईं तब पता चला कि उनके खाता से शातिर 10 से 12 फरवरी के बीच में 1.07 लाख की निकासी कर ली है. वहीं धनरुआ के रहने वाले सुबोध कुमार के खाता से भी शातिरों ने अवैध तरीके से 9 हजार रुपये की निकासी कर ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है