संवाददाता, पटना साइबर बदमाशों ने नालंदा निवासी रवि कुमार को आर्मी ऑफिसर बन कर 1.28 लाख रुपये की ठगी कर ली. उन लोगों ने फोन कर रवि को बताया कि वह दानापुर में पोस्टेड है और उसका ट्रांसफर कश्मीर हो गया है. इसके कारण वह अपना सामान बेचना चाहता है. इसके बाद उसने सामान का फोटो भेजा और 1.28 लाख पर बात फाइनल हुई. रवि ने उसे 1.28 लाख रुपया दे दिया. इसके बाद साइबर बदमाशों ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया. इसके बाद रवि कुमार ने साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया है. बाढ़ निवासी रूबी देवी को साइबर बदमाशों ने बैंक अधिकारी बनकर झांसे में लिया और बताया कि आपका बैंक अकाउंट बंद हो गया है. इसके बाद खाता चालू करने मोबाइल फोन का स्क्रीन शॉट शेयर करने को कहा. रूबी ने वैसे ही किया और उनका मोबाइल फोन हैक कर बदमाशों ने खाते से 80 हजार रुपये की निकासी कर ली. रूबी के बयान पर साइबर थाने में केस दर्ज किया गया है. इसी प्रकार, दोगुना मुनाफा का झांसा देकर दानापुर निवासी मयूरी कुमारी से 63 हजार रुपये की ठगी कर ली. मयूरी को वर्क फ्रॉम होम का झांसा दिया और फिर पैसे निवेश करने पर दोगुना मुनाफा मिलने की जानकारी दी. मयूरी उसके झांसे में आ गयी और 63 हजार रुपये बदमाशों के अकाउंट में डाल दिया. जबकि बख्तियारपुर निवासी व इंजीनियरिंग कालेज के छात्र रोहित राज को शातिरों ने टेलीग्राम के एक ग्रुप से जोड़ा और निवेश में मुनाफा का झांसा देकर 25 हजार रुपये की ठगी कर ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है