24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवती ने शेयर में निवेश का दिया झांसा और कर ली 27.92 लाख की ठगी

एक युवती ने रामकृष्णा नगर थाने के खेमनीचक की आदर्श कॉलोनी में रहने वाले कारोबारी सुनील कुमार को शेयर में निवेश करने का झांसा दिया और 27.92 लाख रुपये की ठगी कर ली.

संवाददाता, पटना

साइबर बदमाश लगातार लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. एक युवती ने रामकृष्णा नगर थाने के खेमनीचक की आदर्श कॉलोनी में रहने वाले कारोबारी सुनील कुमार को शेयर में निवेश करने का झांसा दिया और 27.92 लाख रुपये की ठगी कर ली. युवती ने उन्हें कॉल कर शेयर में निवेश करने का झांसा दिया. इसके बाद उन्हें एक वाट्सएप ग्रुप से जोड़ दिया और एक आस्क मिन नाम का एप डाउनलोड करा दिया. इसके बाद शेयर मार्केट में निवेश करना शुरू कर दिया. वह धीरे-धीरे कर 27.92 लाख का निवेश कर दिया. लेकिन, उसके बाद उन्हें वाट्सएप ग्रुप ने निकाल दिया और मोबाइल फोन भी बंद कर दिया. ठगी होने के बाद सुनील कुमार पुलिस की शरण में पहुंचे और पैसा वापस दिलाने का आग्रह किया है. इसी प्रकार शातिरों ने कंकड़बाग की रश्मि जायसवाल से 37 हजार रुपये, शिवपुरी के अमरेंद्र कुमार से 17 हजार रुपये, कंकड़बाग के इंदिरा नगर निवासी राजेश कुमार से 50 हजार रुपये और बहादुरपुर बाजार समिति रोड निवासी साक्षी चौधरी से 21 हजार रुपये की ठगी कर ली.

मोबाइल फोन गुम हुआ और खाते से कर ली 97 हजार की निकासी

फुलवारीशरीफ के अनिसाबाद के प्रगति पथ में रहने वाले भूषण साह का मोबाइल फोन गुम हो गया. इसके बाद उनके खाते से 97,400 रुपये की निकासी कर ली गयी. जब उन्होंने नया मोबाइल फोन व सिम कार्ड लिया, तो उन्हें इसकी जानकारी मिली. इसी तरह बदमाशों ने रमना रोड निवासी शाहिद रजा के गुम हुए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके उनके खाते से 35,800 रुपये की निकासी कर ली.

स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने का झांसा देकर कर ली 98 हजार की निकासी

साइबर बदमाशों ने पाटलिपुत्र थाने के अल्पना मार्केट के पास रहने वाले अहमद हुसैन को स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के लिए फोन किया. इसके बाद एक एप इंस्टॉल करा दिया गया और उसके माध्यम से रिचार्ज कराया गया. इस दौरान एक ओटीपी आया और उसे भी पूछ कर खाते से 98 हजार रुपये की निकासी कर ली.

जबरन लोन लेने का दबाव बनाया और भेज दिया न्यूड फोटो

साइबर बदमाशों ने जक्कनपुर इलाके में रहने वाले एक युवक को फोन कर कंपनी से लोन लेने की बात कही. इस पर युवक ने किसी प्रकार का लोन लेने की बात से इन्कार कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने उसके फोटो को न्यूड बना दिया और उसके वाट्सएप पर भेज कर ब्लैकमेल करने की कोशिश की. लेकिन, युवक ने किसी तरह के पैसे देने से इन्कार कर दिया और साइबर थाने में शिकायत दर्ज करायी.

ओएलएक्स पर मोबाइल फोन का दिया विज्ञापन और कर ली 55 हजार की ठगी

संवाददाता, पटना

ओएलएक्स पर बदमाश ने आइफोन बेचने का विज्ञापन डाला और गोपालपुर बैरिया निवासी सूर्यकांत कुमार से 55 हजार की ठगी कर फरार हो गया. इस संबंध में सूर्यकांत कुमार ने सचिवालय थाने में केस दर्ज का दिया है. बताया जाता है कि सूर्यकांत ने एक आइफोन का विज्ञापन ओएलएक्स पर देखा और उस पर दिये गये नंबर पर कॉल कर दिया. इसके बाद फोन की कीमत 55 हजार रुपये तय हुई और उसे सचिवालय मेन गेट पर बदमाश ने बुलाया. इस दौरान सूर्यकांत ने मोबाइल फोन के 55 हजार रुपये ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट कर दिया. इसके बाद बताया कि फोन में सिम कार्ड लगा हुआ है लेकिन उसे निकालने के लिए पिन नहीं है. इसके बाद वह पिन लाने गया और फिर वापस नहीं लौटा. काफी देर इंतजार के बाद सूर्यकांत को ठगी का अहसास हुआ और उसके बयान पर सचिवालय थाने में केस दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel