21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नियोजन विभाग की महिला क्लर्क से दो लाख के गहनों की ठगी

दाे महिलाओं ने एक महिला क्लर्क को नकली जेवर देकर उनके दाे लाख के गहने ठग लिये. वहीं, जू के पास स्थित हनुमान मंदिर में एक रिटायर्ड प्रोफेसर का मंगलसूत्र बदमाशों ने गायब कर दिया.

संवाददाता, पटना : कोतवाली थाने के बुद्ध मार्ग में अशोक सिनेमा हॉल के पास दाे महिलाओं ने नियाेजन विभाग की महिला क्लर्क उषा कुमारी से दाे लाख के गहने ठग लिये. उषा मसाैढ़ी की रहने वाली हैं. वह बुधवार काे ट्रेन से पटना जंक्शन पहुंचीं और वहां से पैदल ही कार्यालय की ओर जाने लगीं. इसी दौरान जीपीओ गोलंबर के पास दो महिलाओं पहले तो उनसे पता पूछा और फिर इधर-उधर की बात करने लगीं. इसी बीच दाेनाें ने उषा से कहा कि आप चेन व कानबाली हमें दे दें. इसके बदले में अधिक कीमत के गहने वे देंगी. दोनों ने उषा को अपने झांसे में लिया और उनके दाे लाख की सोने की चेन व कानबाली ले ली और उषा को लाल रंग के कागज में लपेट कर तीन गहने दिये. जब वह गहनों की जांच कराने के लिए सोना दुकानदार के पास गयीं, तो उनके नकली होने की जानकारी मिली. इसके बाद उन्होंने काेतवाली थाने में अज्ञात महिलाओं के खिलाफ में केस दर्ज करा दिया है.

रिटायर्ड प्राेफेसर की पत्नी का गायब कर दिया मंगलसूत्र

वहीं, शास्त्रीनगर थाने क्षेत्र के हनुमान मंदिर के अंदर बदमाशों ने रिटायर्ड प्रोफेसर की पत्नी आशा सिंह के गले से सोने का मंगलसूत्र खींच लिया. उसकी कीमत करीब दो लाख रुपये है. गाेला राेड में रहने वाली आशा सिंह बेटे व बहु के साथ पूजा करने के लिए यहां पहुंची थीं. इस दौरान ही उन पर बार-बार किसी ने फूल का छिड़काव किया. लेकिन, वह समझ नहीं पायी और इसी दौरान उनके गले से किसी ने मंगलसूत्र निकाल लिया. जब वह मंदिर से बाहर निकली, तो गले से मंगलसूत्र गायब पाया. इस संबंध में उन्होंने शास्त्रीनगर थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

अटल पथ पर महिला के गले से सोने की चेन झपटी

पुनाईचक के मोहनपुर की सोनामती देवी के गले से बाइक सवार बदमाश ने 10 ग्राम सोने की चेन छीन ली. यह घटना शिवपुरी के पास अटल पथ पर हुई. बताया जाता है कि वह सामान खरीदने के लिए बाजार गयी थीं. इसके बाद ऑटो से लौटने के क्रम में शिवपुरी के पास अटल पथ पर उतर गयीं. वह ऑटो वाले को पैसा देने लगीं. इतने में उनके पीछे से बाइक सवार बदमाश पहुंचे और चेन झपट्टा मारकर छीनते हुए फरार हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel