पटना . कंकड़बाग इलाके में ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं. यह गिरोह महिलाओं को सड़कों पर ठगी का शिकार बना रहे हैं. साथ ही घरों में जेवर साफ करने के बहाने लेकर भाग जा रहे हैं. कंकड़बाग के चांदमारी रोड की रहने वाली महिला रिंकी सिंह को बदमाशों ने बेवकूफ बनाया और उनकी सोने की कानबाली ठगी कर भाग गये. रिंकी सिंह को कंकड़बाग मेन रोड ग्रेविटी मॉल के पास टेंपो में सवार तीन युवक मिले और उन्होंने पोटली दिखा कर यह बताया कि शायद आपका गिरा है. रिंकी सिंह ने कहा कि उनका कुछ भी नहीं गिरा है. इसके बाद उन लोगों ने पोटली खोली तो उसमें पीले रंग का धातू निकला. उन तीनों में से एक युवक ने अपने गले से सोने का चेन निकाल कर दूसरे युवक को दे दिया और पोटली में रहे पीले रंग के धातू को ले लिया. इसके बाद रिंकी सिंह को भी कुछ लेने को कहा तो उन्होंने भी अपनी कानबाली उतार कर दे दी और पीले रंग का धातू सोना समझ कर ले लिया. इसके बाद तीनों युवक ठगी करके निकल गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है