संवाददाता, पटना श्रीविज्ञान केंद्र की ओर से 18 मई को अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाया जायेगा. इस दिन केंद्र में सभी के लिए प्रवेश निशुल्क होगा. इस अवसर पर कंपीटीशन का आयोजन किया जा रहा है. इसका विषय तेजी से बदलते समुदायों में संग्रहालयों का भविष्य है. इसमें कक्षा आठवीं से लेकर बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राएं सुबह 9:30-11:30 बजे तक इसका हिस्सा बनेंगे. छात्र-छात्राएं हिंदी और अंग्रेजी भाषा में इस कंपीटीशन में भाग लेंगे. सुबह 11:30 बजे से लेकर 12 बजे तक ओपन हाउस क्विज का आयोजन किया जायेगा. इसका विषय भारत के संग्रहालय है. इसमें सभी कक्षा के बच्चे भाग ले सकेंगे. दोपहर 12 बजे से लेकर 12.30 बजे तक लोकप्रिय विज्ञान व्याख्यान का आयोजन किया जायेगा. इसका विषय विज्ञान संचार के माध्यम से समुदायों को सशक्त बनाना है. वक्ता के तौर बिहार संग्रहालय की संग्रहाध्यक्ष मोमिता घोष होंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है