28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दोस्तों ने कॉल कर बुलाया और पीट-पीटकर युवक की कर दी हत्या

पटना जिले के परसा थाना क्षेत्र के सिमरा गांव में गुरुवार की रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई है.

प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ

पटना जिले के परसा थाना क्षेत्र के सिमरा गांव में गुरुवार की रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई है. गांव के ही मंटू कुमार (28 वर्ष) को दोस्तों ने फोन कर बुलाया और बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला. शुक्रवार सुबह जब गांव के बाहर उसका शव मिला तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. पत्नी, माता-पिता और बच्चे बेसुध होकर रोते रहे. परिजनों ने आरोप लगाया है कि गांव के कुछ युवकों ने कॉल कर मंटू को बुलाया और फिर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसकी जान ले ली. उन्होंने इसे पूरी तरह सुनियोजित हत्या बताया है. मृतक के पिता धर्मेंद्र ने थाने में नामजद एफआइआर दर्ज करायी है. पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है. मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि गुरुवार शाम को किसी का कॉल आया था. कॉल के तुरंत बाद मंटू घर से बाहर निकला और फिर वापस नहीं लौटा. पुलिस कॉल डिटेल खंगाल रही है. वहीं गांव के कुछ लोगों का कहना है कि मंटू नशे का आदी था और संभव है कि नशे के कारण ही उसकी मौत हुई हो. लेकिन परिजन इसे सिरे से खारिज करते हुए साफ कह रहे हैं कि मंटू की हत्या की गयी है. थानाध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि मंटू के शरीर पर चोट के निशान जरूर हैं, लेकिन गहरे घाव नहीं हैं. मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही सामने आएगा. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel