संवाददाता,पटना राज्य में सरकारी स्कूलों पर इंस्पेक्शन की नकेल कसी जा रही है. हर जिले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी तक, हर माह कम-से-कम 25 स्कूलों का इंस्पेक्शन करेंगे. मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई समीक्षा बैठक में पाया गया कि जिलों में स्कूलों के इंस्पेक्शन की स्थिति संतोषजनक नहीं है. ऐसी स्थिति के मद्देनजर स्कूलों के निरीक्षण के निर्देश शिक्षा विभाग द्वारा दिये गये हैं. यह निर्देश शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) मनोरंजन कुमार के हस्ताक्षर से जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जारी किये गये हैं. इसमें निर्देश दिये गये हैं कि कि सभी पदाधिकारियों द्वारा प्रत्येक माह कम-से-कम 25 स्कूलों का स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जाना है. इसके मद्देनजर जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि निदेशित संख्या में विद्यालयों का निरीक्षण सुनिश्चित किया जाय. इसकी समीक्षा साप्ताहिक बैठकों में की जायेगी. इसकी प्रति सभी क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशकों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (स्थापना) को भी दी गयी है. मालूम हो कि अपर मुख्य सचिव के गत 20 फरवरी के निर्देश के मुताबिक हर जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक (बिहार शिक्षा परियोजना परिषद) एवं सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी (बिहार शिक्षा परियोजना परिषद) विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे. इन सभी अधिकारियों द्वारा हर माह कम-से-कम 25 विद्यालयों का निरीक्षण किया जाना है. —————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है