अंचल कार्यालयों की मई महीने की रैंकिंग जारी संवाददाता, पटना राज्य में सभी 534 अंचल कार्यालयों की समीक्षा कर मई महीने की रैंकिंग जारी की गयी है. इसमें बांका जिले का फुल्लीडुमर अंचल पहले नंबर पर बरकरार है. औरंगाबाद का हसपुरा अंचल कार्यालय पिछले माह के नौवें से दूसरे स्थान पर तो बेगूसराय का खोदबंदपुर अंचल अपना तीसरा स्थान बरकरार रखे हुए है. मुजफ्फरपुर का पारू अंचल पिछले माह के 17वें स्थान से इस माह चौथे स्थान पर पहुंच गया है. गया का डुमरिया सातवें से पांचवें, जमुई का लक्ष्मीपुर दूसरे से छठे स्थान, बांका का बांका सदर 12वें से सातवें, समस्तीपुर का कल्याणपुर लंबी छलांग लगाकर 103वें स्थान से आठवें, बक्सर का चक्की 280वें स्थान से नौवें और कैमूर का अधौरा 94वें से दसवें स्थान पर आ गया है. कई अंचलों की कार्यप्रणाली में व्यापक सुधार : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अनुसार मई माह में जारी रैंकिंग में कई अंचलों की कार्यप्रणाली में व्यापक स्तर पर सुधार हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है