26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में फटी गैस पाइपलाइन, गंध से मची अफरातफरी, बड़ी दुर्घटना टली

Patna News: मंगलवार को महुआ बाग रोड में भरत गैस एजेंसी के पास विद्युत टांसफार्मर लगाने के लिए अर्थ तार गाड़ने के दौरान डील मशीन से छेद करने पर अंदर ग्राउंड सीएनजी (पाइप नेचुरल गैस) की पाइपलाइन में लीकेज हो गई.

Patna News: पटना जिला के दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र के महुआ बाग के पास सड़क किनारे गैस पाइपलाइन लीकेज होने से अफरातफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सतर्कता के चलते मार्ग पर कुछ समय के लिए वाहनों का आवागमन बंद करा दिया. घटना की जानकारी मिलते ही गेल इंडिया के कर्मी मौके पर पहुंच गए और गैस की सप्लाई को बंद किया.

Whatsapp Image 2025 03 04 At 3.38.24 Pm
मरम्मत करती टीम

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई रेस्क्यू टीम

सप्लाई बंद होने के बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली. गैस के लिकेज होने से आसपास के लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलने पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. घटना की सूचना मिलते ही गेल इंडिया की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई और पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया. प्रशासन भी सतर्क हो गया है और किसी भी अनहोनी से बचने के लिए सुरक्षा उपाय अपनाए जा रहे हैं.

Whatsapp Image 2025 03 04 At 3.38.14 Pm
मौके पर मौजुद रेस्क्यू टीम

उठाया जा रहा हरसंभव कदम

लीकेज की सूचना स्थानीय निवासी एसके यादव जो लेबर विभाग के पूर्व चेयरमैन हैं उन्होंने पुलिस और फायर सेफ्टी को सूचना दी. उन्होंने दोनों से जल्द से जल्द पाइपलाइन की मरम्मत और सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पर काबू पाने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं. गेल इंडिया इंजीनियर अविनाश कुमार ने बताया गैस लिकेज को रेस्क्यू टीम ने युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य कर लिंकेज को ठीक कर लिया गया है. ग्राउंड केबल कटने से डेढ़ घंटे तक बिजली गुल रही. इसके अलावा नरिया, लंका, आदित्यनगर सहित कई अन्य इलाकों में भी बिजली गुल होने की वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: तेलंगाना टनल में फंसे संतोष साहू के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट : पत्नी बोली- उनके सिवा कमाने वाला कोई नहीं

Bihar Teacher Transfer: 1.90 लाख शिक्षकों के ट्रांसफर पर शिक्षा मंत्री ने दिया जवाब, बताया कब तक मिलेगी पोस्टिंग

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel