22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : मौयालोक में अगले माह से शुरू होंगे गेमिंग जोन, जिम, योगा सेंटर, मल्टीप्लेक्स व फूड कोर्ट

पुराने पांच मंजिले टावर में ऊपर की दो मंजिलें और जोड़ दी गयी हैं.अगले माह से यहां हाइटेक गेमिंग जोन, जिम, योगा सेंटर, मल्टीप्लेक्स व फूड कोर्ट की शुरुआत होने जा रही है.

संवाददाता, पटना : पटना का मौर्यालोक एक नयी ऊंचाई की ओर बढ़ रहा है. मौर्या टावर का एक्सटेंशन का काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है. पुराने पांच मंजिले टावर में ऊपर की दो मंजिलें और जोड़ दी गयी हैं. सिविल वर्क पूरा हो गया है और अब रंग-रोगन, साज-सज्जा व फिनिशिंग चल रही है. उम्मीद है कि इस माह के अंत तक यह काम भी पूरा हो जायेगा. इसके बाद मौर्या टावर अब सात मंजिला हो जायेगा और शहर के बीचोंबीच इसकी नयी ऊंचाई लोगों को आकर्षित करेगी. अगले माह से यहां हाइटेक गेमिंग जोन, जिम, योगा सेंटर, मल्टीप्लेक्स व फूड कोर्ट की शुरुआत होने जा रही है, जिससे युवाओं व फैमिली विजिटर्स को एक नया अनुभव मिलेगा.

छठी मंजिल पर बनेगा हाइटेक गेमिंग जोन

मौर्या टावर की छठी मंजिल पर 10,000 वर्गफुट में अत्याधुनिक गेमिंग ज़ोन तैयार हो रहा है. यहां वर्चुअल गेम्स, मेगा स्क्रीन, डिजिटल डिवाइसेज़, सिमुलेशन और राइडिंग गेम्स जैसी सुविधाएं होंगी. यह गेमिंग ज़ोन खासकर युवाओं और बच्चों के लिए एक नया एडवेंचर स्पेस बनेगा.

सातवीं मंजिल पर तीन स्क्रीन वाला मल्टीप्लेक्स और मॉडर्न फूड कोर्ट

टावर की सबसे ऊपरी मंजिल पर तीन स्क्रीन वाला मल्टीप्लेक्स बनाया जा रहा है. हर हॉल में 50-60 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी. सिविल वर्क पूरा हो चुका है, अब रंगाई-पुताई और इंटीरियर का काम तेजी से चल रहा है. इसी मंजिल पर एक बड़ा और आधुनिक फूड कोर्ट भी बन रहा है, जहां विभिन्न स्वादों के व्यंजन उपलब्ध रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel