Gandhi Maidan Patna: पटना का गांधी मैदान इस 79वें स्वतंत्रता दिवस पर सिर्फ तिरंगे की शान नहीं बढ़ाएगा, बल्कि बिहार की सांस्कृतिक, सामाजिक और तकनीकी प्रगति की 13 झलकियां भी दिखाएगा. इस बार की परेड में पहली बार भगवान बुद्ध की विरासत को भी शामिल किया गया है, जो न सिर्फ राज्य की बौद्धिक पहचान को रेखांकित करेगा, बल्कि वैशाली स्थित नए बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप की झलक भी लोगों के सामने लाएगा
पहली बार दिखेगी भगवान बुद्ध की विरासत
गांधी मैदान में पहली बार वैशाली स्थित बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप की झांकी प्रदर्शित होगी. इस संग्रहालय का उद्घाटन हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है. झांकी में भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़े प्रसंग, उपदेश और उनके वैश्विक संदेश को चित्रों और कलाकृतियों के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा. यह झांकी कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से प्रस्तुत की जाएगी
महिला, खेल, और स्वच्छता की झलकियां
महिला सशक्तिकरण, बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति की झांकी ‘महिला बैंक: आत्मनिर्भर-सशक्त नारी’ की प्रेरणादायक कहानी कहेगी. खेलों की उपलब्धियां, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की झांकी ‘खेल के रंग, बिहार के संग’ राजगीर में होने जा रही एशिया रग्बी U-20 चैंपियनशिप को फोकस में लाएगी. स्वच्छता का संदेश, पटना नगर निगम ‘I Love चकाचक पटना’ थीम के साथ आधुनिक शौचालयों के जरिए शहर को साफ-सुथरा और स्मार्ट बनाने का संदेश देगा.
सामाजिक बदलावों की झलक
सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, समाज कल्याण विभाग की झांकी में पेंशन योजनाओं में की गई राशि वृद्धि (400 रुपये की बढ़ोतरी के साथ अब 1100 रुपये) को दर्शाया जाएगा. शिक्षा और बालिका अधिकार, शिक्षा परियोजना परिषद ‘पढ़ता बिहार, बढ़ता बिहार’ की थीम के साथ तो विधि विभाग ‘बाल विवाह नहीं, शिक्षा हक है’ थीम के साथ दिखाई देगा,
आधुनिक तकनीक और ऊर्जा की दिशा में कदम
बिजली और ऊर्जा, ऊर्जा विभाग की झांकी में 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली और सौर ऊर्जा के प्रोत्साहन की झलक मिलेगी. अग्निशमन सेवा, ‘आधुनिकता की ओर बढ़ता अग्निशमन’ थीम पर आधारित झांकी से आपदा प्रबंधन में राज्य की नई तैयारी दिखेगी.
13 झांकियां, 13 संदेश
अग्निशमन सेवा – संरक्षित बिहार
शिल्प अनुसंधान संस्थान – लोकल से ग्लोबल
खेल प्राधिकरण – खेलों की नई पहचान
मद्यनिषेध विभाग – मुख्यमंत्री नीरा संवर्धन योजना
कृषि निदेशालय – हर थाली में बिहार
कला-संस्कृति – बुद्ध की विरासत
समाज कल्याण – पेंशन में नई खुशी
विधि विभाग – बालिकाओं को शिक्षा
शिक्षा परियोजना – ज्ञान से विकास
जीविकोपार्जन समिति – महिला बैंक
श्रम संसाधन – सबको रोजगार
पंचायती राज – कन्या विवाह मंडप योजना
ऊर्जा विभाग – नयी रोशनी, नयी दिशा
इस बार का स्वतंत्रता दिवस सिर्फ उत्सव नहीं, एक संदेश है—बिहार बदल रहा है, सोच बदल रही है और उसकी पहचान अब बुद्ध की विरासत से लेकर महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता और तकनीकी प्रगति तक फैली है. गांधी मैदान की झांकियां इस नए बिहार की झलकियां होंगी.