24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gandhi Maidan Patna: “स्वतंत्रता दिवस से पहले गांधी मैदान में तैयारी तेज: 14 अगस्त तक एंट्री बंद, 128 कैमरे और 18 वॉच टावर तैनात”

Gandhi Maidan Patna: "पटना के गांधी मैदान में 15 अगस्त से पहले चौकसी चरम पर—हर कदम पर सीसीटीवी, हर दिशा पर वॉच टावर की नजर!" स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक समारोह को भव्य और सुरक्षित बनाने के लिए जिला प्रशासन ने गांधी मैदान को किले में तब्दील कर दिया है आम लोगों की एंट्री पर फिलहाल रोक है, तैयारी ज़ोरों पर है, और हर व्यवस्था की निगरानी डीएम खुद कर रहे हैं.

Gandhi Maidan Patna: पटना के गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर चार जोन में बांट निर्धारित मानकों के अनुसार तैयारी की जा रही है. चारों जोन में एडीएम स्तर के अधिकारी विधि-व्यवस्था व सुरक्षा पर नजर रखेंगे. समारोह में आने वाली भीड़ को लेकर सभी प्रवेश द्वार व परिसर के अंदर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जायेगी.पटना डीएम त्यागराजन ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर गांधी मैदान का निरीक्षण किया.

गांधी मैदान में की जाएगी विशेष सुरक्षा इंतजाम

गांधी मैदान में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित राजकीय समारोह में सुरक्षा को लेकर 128 सीसीसीटीवी से नजर रखी जायेगी. चार जोन में बांट कर समारोह की तैयारी की जा रही है हरेक जोन में एडीएम स्तर के बरीव अधिकारियों के नेतृत्व में काम हो रहा है. गुरुवार को डीएम डॉ त्यागराजन राजन एसएम व एसएसपी व कार्तिक के शर्मा ने गांधी मैदान का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने गांधी मैदान पर ही अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों के सभी बिंदुओं पर समीक्षा की डीएम ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारियां तेजी से चल रही है.

पूरे गांधी मैदान को चार जोन में बांटा गया है, समारोह में 128 सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी. इसमें गांधी मैदान के चारों तरफ 49 व अंदर में 79 कैमरा क्रियाशील है. अस्थायी थाना बनाया गया है. 18 वाच टावर से पूरे परिसर पर नजर रखी जायेगी. बुडको द्वारा गांधी मैदान में विभिन्न स्थानों पर 56 डेकोरेटिव लाइट लगाया गया है.

ट्रैफिक व्यवस्था की मिलेगी जानकारी

डीएम डॉ त्यागराजन राजन व एसएसपी कार्तिक के शर्मा ने गांधी मैदान का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. डीएम ने कहा कि ट्रैफिक प्लान की जानकारी लोगों को मिलेगी. ट्रैफिक एसी प्लान बना कर संबंधित सूचना अखबारों में प्रकाशित करायेंगे. ताकि लोग समारोह के समय वैकल्पिक मार्ग का चुनाव कर सके. झाकियों का प्रदर्शन का प्रबंध डीडीसी के नेतृत्व में जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी एवं नजारत उप समाहर्ता करेंगे.

वाहनों व उपकरणों की जांच होगी समारोह के दिन प्रवेश करनेवाले सभी वन उपकरणों की एंटी-बेटा जांच होगी. तकनीकी परीक्षण पुलिस अधोक्षक, विशेष शाखा के स्तर से की जायेगी. विलंब किये जाने पर गाड़ी के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. डीएम ने अनुमोदित नवरा के अनुसार बेरिकेडिंग की पूरी व्यवस्था करने व गांधी मैदान को समतलीकरण करने को का गया. परेड निरीक्षण तथा झांकियों के रास्ते व प्रवेश द्वार में ग्रीक पिंचिंग की जाए.
नगर निगम विशेष सफाई करेगा, जल निकासी सुनिश्चित की जाएगी. 1 से 13 अगस्त तक परेड अभ्यास शुरू होगा. पेयजल, स्वास्थ्य और अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. ट्रैफिक प्लान तैयार किया जा रहा है, 15 अगस्त के दिन ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. सभी वाहनों की एंटी-सबोटाज जांच विशेष शाखा द्वारा की जाएगी. अस्थायी चिकित्सा केंद्र, चिकित्सक, एम्बुलेंस और दवाएं मौजूद रहेंगी. साथ ही अग्निशमन दल की तैनाती रहेगी.

गांधी मैदान में 14 अगस्त तक आम लोगों के प्रवेश पर रोक

पटना. गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर सुबह- शाम घूमनेवाले लोगों पर शुक्रवार से 14 अगस्त तक प्रवेश पर रोक रहेगी. इस संबध में डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि समारोह को लेकर एक अगस्त से 13 अगस्त तक परेड का पूर्वाभ्यास होना है. इसलिए सुरक्षा दृष्टिकोण से गांधी मैदान में आमजनों, सुबह-शाम घूमनेवाली तथा अन्य प्रयोजनों से आने- जानेवाले लोगों के प्रवेश पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. स्वतंत्रता समारोह के आयोजन की तैयारियों को लेकर केवल संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रवेश की अनुमति रहेगी. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम के दौरान आमजनों के प्रवेश के लिए खुला रहेगा.

13 से अधिक झांकियों का होगा प्रदर्शन

डीएम ने आगे कहा कि साथ ही बिहार सरकार जो कल्याणकारी और विकास की कार्य हो रही है, उसको परिलक्षित करने वाले झांकियां का प्रदर्शन किस प्रकार रहेगा इसका निरीक्षण किया गया है. इस बार बहुत ही अच्छा प्रदर्शन रहेगा. कल विकास आयुक्त के अध्यक्षता में बैठक हुई है जिसमें कई महत्वपूर्ण स्कीम्स का जो राज्य सरकार ने घोषणा किया है, उसका भी प्रदर्शन किया जाएगा. जिससे पूरे बिहार भर में एक अच्छा मैसेज जाएगा. यहां की व्यवस्था अच्छा रहे इसलिए सभी पदाधिकारी की भूमिका तय कर कार्यों का क्रियान्वयन किया जा रहा है. तैयारी अभी तक अच्छी है और 15 अगस्त तक बची हुई तैयारी को पूरा करने का निर्देश दिया गया है. अभी तक 13 प्रकार की झांकियां फाइनल है लेकिन कुछ और भी जाकर इसमें जुड़ सकता है जल्द ही इसकी जानकारी दे दी जाएगी.

Also Read: F-35 Fighter Jets : अमेरिका को लगा जोरदार झटका! भारत नहीं खरीदेगा एफ-35 फाइटर जेट

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और शोधकर्ता . लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . हिंदी अखबारों और पत्रिकाओं में नियमित लेखन . यूथ की आवाज़, वूमेन्स वेब आदि में लेख प्रकाशित.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel