संवाददाता, पटना गंगा देवी महिला कॉलेज में संस्थापक सचिव स्व शिवनंदन प्रसाद की मार्बल प्रतिमा का अनावरण किया गया. कॉलेज में स्थापित सौर पैनल का भी उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर बिहार विवि सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो गिरीश कुमार, पटना विवि के वीसी प्रो अजय कुमार सिंह,पीपीयू के वीसी प्रो उपेंद्र सिंह, पीपीयू के प्रो वीसी प्रो गणेश महतो मौजूद थे. कॉलेज की प्राचार्या प्रो रीमझीम शील ने कॉलेज के इतिहास से सभी को रूबरू करवाया साथ ही छात्राओं को मिल रही सुविधाओं पर जानकारी दी. प्रो गिरीश कुमार ने बिहार सरकार की ओर से उच्च शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने के लिए किये जा रहे प्रयासों का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि व्यक्ति से महत्वपूर्ण संस्था होती है. प्रो उपेंद्र सिंह ने शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों से अपनी जिम्मेदारियों के प्रति समर्पित रहने की बात कही ताकि बिहार को सशक्त राज्य बनाया जा सके. मंच संचालन डॉ वंदना और धन्यवाद ज्ञापन डॉ सजला शिल्पी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है