मोकामा. घोसवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत त्रिमुहान में शनिवार को एक घर में गैस सिलिंडर में आग लग गयी, जिससे हजारों का नुकसान हो गया, जबकि घरवाले बाल-बाल बच गये. दरअसल त्रिमुहान निवासी मंटू रजक की पत्नी लखिया देवी गैस चूल्हे पर नाश्ता बना रही थी, उसी दौरान सिलिंडर में आग लग गयी. घबराकर घरवाले घर से बाहर निकल भागे, शोरगुल सुन आसपास के लोग जुट गये. सभी ने मिलकर आग पर काबू पाया, हालांकि आग से घर में रखा गेहूं, चावल, कपड़े सहित करीब एक लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है