22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में गैस लीक से घर में लगी भीषण आग, छह लोग गंभीर रूप से झुलसे

Bihar News: पटना के सबलपुर इलाके में गैस लीक होने से एक घर में भीषण आग लग गई, जिसमें छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए. हादसा खाना बनाते समय हुआ, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Bihar News: राजधानी पटना के सबलपुर इलाके में शुक्रवार को एक घर में गैस लीक होने से भयानक आग लग गई. इस हादसे में छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. झुलसे सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

खाना बनाते समय हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से रिसाव हो रहा था. अचानक आग पकड़ने से घर में अफरातफरी मच गई. देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया और वहां मौजूद छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए.

दमकल की टीम ने पाया आग पर काबू

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर काफी मेहनत के बाद आग पर नियंत्रण पाया. हालांकि तब तक घर में रखा सामान जलकर राख हो चुका था.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: मुगल हरम की औरतों ने मौत की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में प्रेम को दिया अंजाम

इलाके में दहशत, जांच जारी

घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि गैस लीक कैसे हुई और सुरक्षा के क्या इंतजाम थे. प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि गैस सिलेंडर के उपयोग में सतर्कता बरतें ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel