संवाददाता, पटना बेल्ट्रॉन के फर्जी पत्र पर विधि विभाग में डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर समस्तीपुर के लालो महतो ने ज्वाइन करने का प्रयास किया. इस संबंध में सरकार के अवर सचिव मनोज कुमार झा के बयान पर समस्तीपुर के मुसापुर निवासी लालो महतो के खिलाफ सचिवालय थाने में 23 मई को केस दर्ज किया गया था. साथ ही लालो महतो को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था. इस मामले की जांच में यह बात सामने आयी है कि मधुबनी के रहने वाले एक शख्स ने उसे बेल्ट्रॉन का फर्जी नियुक्ति पत्र दिया था और उसे विधि विभाग में ज्वाइन करने को कहा था. साथ ही उसने नियुक्ति पत्र भी बेल्ट्रॉन के नाम से मिलते-जुलते इमेल आइडी से लालो महतो को दी थी. लालो महतो इस बात को समझ नहीं पाये थे और वे विधि विभाग में ज्वाइनिंग के लिए पहुंच गये थे. इसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया था. सचिवालय थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि जांच में यह बात सामने आयी है कि 1.65 लाख रुपये लेकर मधुबनी के एक व्यक्ति ने लालो को ज्वाइनिंग लेटर दिया था. साथ ही उसे ज्वाइनिंग करने के लिए कहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है