24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya Airport: गया एयरपोर्ट का विंटर शिड्यूल जारी, इस तारीख से मिलेगी नियमित इंटरनेशनल फ्लाइट्स

Gaya Airport: गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 18 से ज्यादा इंटरनेशनल फ्लाइट ऑपरेट होती हैं. भूटान, म्यांमार, वियतनाम व थाईलैंड के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट्स ऑपरेट होती है. फिलहाल 14 इंटरनेशनल विमानों की फ्लाइट शिड्यूल जारी की गई है.

Gaya Airport: पटना. गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 10 अक्टूबर से 18 देशों के लिए नियमित उड़ान शुरू हो जाएगी. इंटरनेशनल विमानों की आवाजाही शुरू होते ही बोधगया विदेशी पर्यटकों से गुलजार हो जायेगा. पितृपक्ष खत्म होते ही विदेशी पर्यटकों का आना शुरू हो जाएगा. 10 अक्टूबर से थाई एयर एशिया की उड़ान शुरू होगी. 16 अक्टूबर से म्यांमार इंटरनेशनल एयरलाइंस, 30 अक्टूबर से म्यांमार एयरवेज इंटरनेशनल, 2 दिसंबर से ड्रक एयरवेज, 16 नवबंर से भूटान एयरलाइंस की उड़ान शुरू हो जाएगी.

गया से ऑपरेट होती हैं 18 से ज्यादा इंटरनेशनल फ्लाइट्स

म्यांमार एयरवेज की उड़ान सप्ताह में 6 दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुगुवार, शुक्रवार और शनिवार को होगी. म्यांमार इंटरनेशनल एयरलाइंस की सेवा सप्ताह में दो दिन रहेगी. वहीं ड्रक एयर और भूटान एयरलाइंस की सेवा सप्ताह में दो दिन होगी. थाई एयर एशिया की सेवा पूरे सप्ताह जारी रहेगी. गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट ऑथिरिटी के निदेशक बंगजीत साहा ने कहा कि अक्टूबर माह में ज्यादातर विदेशी विमानों की उड़ान शुरू हो जाएगी. गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 12 इंटरनेशनल फ्लाइट ऑपरेट होगी.

Also Read: Bihar Land Survey : जमीन सर्वे के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे हो सकता है यह काम

श्रीलंका से सीधी विमान सेवा

बोधगया के पर्यटन कारोबारियों के लिए सबसे अच्छी खबर यह है कि इस वर्ष श्रीलंका की विमान कंपनी गया के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू कर सकते हैं. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार श्रीलंका एयरलाइंस कंपनी का एक शिष्टमंडल बोधगया पहुंचकर उड़ान सेवा शुरू करने की समीक्षा की है. अगर श्रीलंका से हवाई जहाज की उड़ान शुरू हो जाती है तो बड़ी संख्या में वहां के पर्यटक बोधगया पहुंचेंगे. इससे यहां के पर्यटन कारोबारियों को कारोबार में अच्छा होने की उम्मीद है. कोलबों के लिए 2018-19 तक उड़ान थी, लेकिन किसी कारणवश उड़ान बंद हो गई .

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel