संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में दूसरे सेमेस्टर में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए 10 मई को ओपन एयर स्टेज हॉल में जनरल असेंबली रखी गयी है. सुबह 9 बजे बीएससी, बीकॉम और वोकेशनल की और सुबह 9:30 बजे से बीए, पीजी, एमसीए और पीजी डिप्लोमा की छात्राएं भाग लेंगी. इस दिन सभी छात्राओं का आना अनिवार्य होगा. अगर कोई छात्रा नहीं आती है तो पांच सौ रुपये फाइन के तौर पर देना होगा. छात्राओं की परीक्षा 13 मई से लेकर 19 मई तक होगी. समय सुबह नौ बजे से लेकर 12 बजे तक है. इसके साथ ही छठे सेमेस्टर का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है. 12 मई को कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें फाइनल इयर की छात्राएं इसका हिस्सा बनेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है