पटना. पटना साहिब के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जर्मनी दौरे पर जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वेडफुल से मुलाकात की. इस मुलाकात में आतंकवाद और आर्थिक विकास पर चर्चा हुई. इस अवसर पर जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वेडफुल ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की भर्त्सना की. उन्होंने पहले भी इस क्रूरता भरी आतंकवादी हमले की भर्त्सना की थी. श्री प्रसाद ने पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद पर चिंता व्यक्त की और कहा कि इसके खिलाफ लोकतंत्र में विश्वास करने वाले देशों को एकजुट होने की आवश्यकता है. पाकिस्तान के द्वारा प्रायोजित आतंकवाद को वहां के मिलिट्री शासक समर्थन करते है और आर्थिक मदद करते है, जिनके पास असली शक्ति है. पाकिस्तान के आजादी के इतिहास में लगभग 55 वर्ष मिलिट्री का शासन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है