27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गाजियाबाद से पटना तक की उड़ान अब वंदे भारत से भी सस्ती, नई फ्लाइट सेवा इस दिन से होगी शुरू

Ghaziabad To Patna Direct Flight: अब पटना आना और भी सस्ता और आसान हो गया है. गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से पटना के लिए सीधी उड़ान शुरू हो रही है, जिसका किराया वंदे भारत ट्रेन से भी कम है. NCR से बिहार लौटने वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है.

Ghaziabad To Patna Direct Flight: दिल्ली-एनसीआर में काम करने वाले लाखों बिहारी प्रवासियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. अब उन्हें गर्मी की छुट्टियों में बिहार लौटने के लिए महंगे हवाई टिकट या लंबी ट्रेन वेटिंग की चिंता नहीं करनी पड़ेगी. 1 मई से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से पटना के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू हो रही है, जिसका शुरुआती किराया वंदे भारत ट्रेन की एग्जीक्यूटिव चेयर कार से भी कम है.

हर दिन चलेगी फ्लाइट

एयर इंडिया एक्सप्रेस की यह उड़ान रोजाना चलेगी और इसमें 180 सीटों वाला एयरक्राफ्ट लगाया गया है. पटना से उड़ान सुबह 11:50 बजे होगी और गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर 1:40 बजे पहुंचेगी. वापसी की फ्लाइट दोपहर 2:25 बजे हिंडन से रवाना होगी और 4:10 बजे पटना पहुंचेगी. टिकट की शुरुआती कीमत लगभग 4000 रुपए रखी गई है, जो खासतौर पर प्रवासी बिहारियों के बजट में है.

बिहारवासियों को मिला सीधा विकल्प

नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और हापुड़ जैसे शहरों में रहने वाले लाखों बिहारियों के लिए यह सेवा किसी तोहफे से कम नहीं है. अब तक इन्हें दिल्ली एयरपोर्ट की भारी भीड़, लंबी दूरी और ऊंचे किराए की वजह से काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी. हिंडन से उड़ान मिलने से अब पटना पहुंचना और भी आसान हो गया है.

सिर्फ पटना ही नहीं, आगे बढ़ेगी और कनेक्टिविटी

हिंडन एयरपोर्ट को मार्च में मिली उड़ान मंजूरी के बाद से इसकी कनेक्टिविटी तेजी से बढ़ रही है. जल्द ही यहां से लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या के लिए भी उड़ानें शुरू होंगी. सांसद अतुल गर्ग ने इस नई सेवा का स्वागत किया है और कहा कि इससे बिहार और उत्तर भारत के रिश्ते और मजबूत होंगे.

ये भी पढ़े: बिहार में बारिश और वज्रपात मचाएगी तबाही, इन 27 जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट

बिहार के लोग अब ट्रेनों में लंबा इंतजार छोड़ सीधी और सस्ती फ्लाइट का विकल्प चुन सकेंगे. यह सेवा सिर्फ एक उड़ान नहीं, बल्कि दिल्ली-एनसीआर में बसे हर बिहारी के लिए घर से जुड़ने का एक नया रास्ता है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel