संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस कॉलेज में अब भी नामांकन का दौर चल रहा है. ऐसे में हॉस्टल के लिए इच्छुक छात्राएं आवेदन कर रही हैं. कॉलेज प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि हॉस्टल की पहली लिस्ट जारी हो चुकी है. इसके तहत 10 छात्राओं का नामांकन हो गया है. कॉलेज में पहले से कुछ सीटों पर सीनियर छात्राएं रह रही हैं, जिसकी वजह से अभी बची हुई 34 सीटों पर ही नये सत्र की छात्राओं को नामांकन मिलेगा. इच्छुक छात्राएं कॉलेज के हॉस्टल के लिए आवेदन कर सकती हैं. इसके अलावा मगध महिला कॉलेज में भी हॉस्टल के लिए छात्राएं आवेदन कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है