संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में एंट्रेंस टेस्ट का दौर इसी हफ्ते शुरु हो रहा है. इसके बाद अगले महीने से छात्राएं कॉलेज के रिसेप्शन से हॉस्टल का आवेदन ले सकेंगी. वहीं दूसरी ओर से पीयू के तहत आने वाले मगध महिला कॉलेज में भी हॉस्टल के लिए आवेदन अभी शुरू नहीं हुआ है. नामांकन के दौरान ही छात्राएं हॉस्टल के लिए आवेदन करेंगी और फिर कॉलेज की ओर से चयनित छात्राओं की सूची जारी की जायेगी. पीपीयू के तहत आने वाले जेडी वीमेंस कॉलेज और श्रीअरविंद महिला कॉलेज में जून के महीने में हॉस्टल के लिए नामांकन के साथ आवेदन लिये जायेंगे. जुलाई में सभी महिला कॉलेजों में हॉस्टल में छात्राओं का नामांकन ले लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है