– पटना वीमेंस कॉलेज में नये सत्र में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
संवाददाता, पटनापटना वीमेंस कॉलेज में हर साल हजारों की संख्या में छात्राएं नामांकन लेने के लिए आती हैं. ऐसे में इस बार कॉलेज की ओर से छात्राओं के आवेदन करने की प्रक्रिया फरवरी में ही शुरू कर दी थी, जिसकी आखिरी तारीख 30 अप्रैल तय कर दी गयी है. अब तक तीन हजार एक सौ आवेदन आ चुके हैं. नये सत्र में विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में लिये जा रहे हैं. कॉलेज की वेबसाइट www.patnawomenscollege.in पर आवेदन के लिए फॉर्म जारी कर दिया गया है. इस साल तीन नये कोर्स की शुरुआत हो रही है. इनमें एमए हिस्ट्री, एमए इकोनॉमिक्स और बीएससी में क्लिनिकल न्यूट्रीशन एंड डायटेटिक्स है. नये सत्र में छात्राओं का नामांंकन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होगा. एंट्रेंस टेस्ट के मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी. इसके बाद एंट्रेंस टेस्ट लिया जायेगा. एंट्रेंस टेस्ट फॉर्म का शुल्क 1500 रुपये रखा गया है. केवल एमए इन होम साइंस के लिए छात्राओं को 800 रुपये शुल्क देने होंगे. कॉलेज प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्राओं के सहूलियत के कोर्स और एंट्रेस टेस्ट से जुड़ी सारी जानकारी कॉलेज की वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है. इसके साथ ही आवेदन करने की तिथि बोर्ड परिणाम आने के बाद बढ़ायी जा सकती है. यदि कोई भी बदलाव एंट्रेंस टेस्ट से लेकर परिणाम को लेकर होते हैं, तो इसकी जानकारी कॉलेज की वेबसाइट पर जारी की जायेगी.एंट्रेंस टेस्ट में कुल 100 अंक के पूछे जायेंगे सवाल
कॉलेज की ओर से लिए जाने वाले एंट्रेंस टेस्ट में सभी सवाल ऑब्जेक्टिव होंगे. टेस्ट ओएमआर शीट पर ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जायेगा. टेस्ट में छात्राएं ब्लू या फिर ब्लैक पेन का इस्तेमाल कर सकती हैं. एंट्रेंस टेस्ट में कुल 70 मार्क्स के सवाल पूछे जायेंगे जिसमें 70 साल ऑब्जेक्टिव होंगे और समय अवधि एक घंटे की होगी. बीएससी की छात्राओं के लिए जेनरल नॉलेज एंड एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए 10 मार्क्स, फिजिक्स व केमिस्ट्री के लिए 30 मार्क्स के सवाल होंगे. बायोलॉजी या मैथ और स्टैटिस्टिक्स में 30 सवाल होंगे. बीए के लिए जीके, एप्टीट्यूड टेस्ट से जुड़े सवाल 20 मार्क्स के होंगे. वहीं मेजर विषयों में ह्यूमैनिटीज व सोशल साइंस से जुड़े 50 मार्क्स होंगे. बीसीए में 70 मार्क्स का जनरल इंग्लिश, क्वांटेटिव एप्टीट्यूड, जीके और जीएस से जुड़े सवाल होंगे. बीबीए के लिए 70 मार्क्स के सवाल होंगे, जिसमें जनरल इंग्लिश, क्वांटेटिव एप्टीट्यूड, जीके, जीएस, रीजनिंग और इकोनॉमिक्स से जुड़े सवाल होंगे.
पीजी के इन विषयों में नहीं होंगे एंट्रेंस टेस्ट
बीएससी इन डाटा साइंस एंड एनालिटिक्स, बीएससी इन आर्टिफिशियल लर्निंग एंड मशीन लर्निंग,बीएससी इन क्लिनिकल न्यूट्रीशन एंड डायटेटिक्स, एमए इन होम साइंस,एमए इन ज्योग्रफी, एमए इन एप्लाइड साइकोलॉजी, एमए इन सोशल वर्क, एमए पॉलिटिकल साइंस, एमए इन हिस्ट्री, एमए इन इकोनॉमिक्स, एमएससी इन फिजिक्स, पीजीडीसीए (कंप्यूटर एप्लिकेशन), पीजीडीएएमएम ( एडवर्टाइजिंग एंड मार्केटिंग मैनेजमेंट), पीजीडीएफडी ( फैशन डिजाइनिंग) और पीजीडीजेएमसी (जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन) में कोई एंट्रेंस टेस्ट नहीं लिये जायेंगे.इन विषयों में होगा इंटरव्यू
एडवर्टाइजिंग एंड मार्केटिंग मैनेजमेंट ( एएमएम ऑनर्स), कम्युनिकेटिव इंग्लिश एंड मीडिया स्टडीज (सीइएमएस ऑनर्स), एमबायो(ऑनर्स), बीएमसी, एमसीए, बीकॉम एकाउंटिंग एंड फाइनेंस, बीकॉम कॉमर्स प्रोफेशनल का इंटरव्यू 30 मई निर्धारित किया गया है.एमएससी इन जूलॉजी, एमएसी इन बायोटेक्नोलॉजी, एमए इन इंग्लिश का इंटरव्यू 31 मई निर्धारित किया गया है.—-इन विषयों को होगा एंट्रेंस टेस्ट
कोर्स -तिथि- समय
बीसीए, बीबीए-26 मई-10-11 बजे और 12-1 बजे
बीएससी-27 मई-10-11 बजेबीए-27 मई-12:30 -1:30 बजे
अंग्रेजी ऑनर्स लेने वालों का प्रोफिशिएंसी टेस्ट और वाइवा-28 मई-9:30 बजे—इस दिन जारी होगी मेरिट लिस्ट की पहली सूची
बीबीए, बीसीए-29 मईबीएससी-30 मई
बीए, बीकॉम-31 मईएएमएम, बीएमसी, सीइएमएस, एमबायो, पीजी डिप्लोमा, एमसीए-31 मई
एमए, एमएससी-2 जूनडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है