संवाददाता, पटना
श्रीअरविंद महिला कॉलेज में छात्राओं के लिए इस साल नये सत्र से पहले एआइसीटीइ लैब और कॉमन रूम बनकर तैयार हो जायेगा. कॉलेज की प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने बताया कि कॉलेज में एआइसीटीइ लैब में वोकेशनल कोर्स की छात्राओं के लिए लाइब्रेरी के तौर पर विकसित किया जा रहा है. सारा कार्य हो चुका है. बिहार सरकार की ओर से कॉलेजों को किताबें मिलती है. फंड मिलते ही किताबें ली जायेंगी. वहीं दूसरी ओर ऑडिटोरियम के पास कॉमन रूम बनाया जा रहा है. कई बार कक्षाओं के बीच गैप होता है. ऐसे में छात्राएं उस वक्त न तो घर जा सकती है और न ही कहीं और. ऐसे में कॉमन रूम होने पर छात्राएं यहां पर अपना समय बीता सकेंगी. छात्राओं के लिए बैठने के लिए कुर्सी और कॉमन वॉशरूम भी होगा. इंडोर गेम्स जैसे चेस, लुडो आदि खेल सकेंगी. इसके साथ ही कई बार ऑफिस में फॉर्म जमा करते वक्त छात्राओं को लंबे समय तक धूप में खड़ा रहना होता है. ऐसे में कॉलेज की ओर से शेड बनाने की तैयारी की जा रही है जिससे छात्राओं को परेशानी न हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है