पटना़ क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार और गोल क्रिकेट एकेडमी टर्निंग प्वायंट कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गये पहले मैच में एसपीएस सीसी ने पहले बैटिंग करते हुए 21 ओवर में छह विकेट पर 188 रन बनाये. मोहित कुमार ने 54 गेंद में 14 चौके और 2 छक्के की मदद से 84 रन की पारी खेली. जवाब में रोहित के 105 रन की शतकीय पारी की बदौलत 17.3 ओवर में दो विकेट पर 189 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया. रोहित ने 70 गेंद में 15 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 105 रन बनाये. अनित किशोर ने 54 रन बनाये. विजेता टीम के रोहित कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. दूसरे मैच में गोल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 21 ओवर में छह विकेट पर 172 रन बनाये. कुमार रोहित ने 61, अरसलान खान ने 51 रन बनाये. जवाब में एके क्रिकेट एकेडमी की टीम 21 ओवर में नौ विकेट पर 163 रन ही बना पायी. अविनाश कुमार ने 41 रन की पारी खेली. ईशान और कुमार रोहित ने चार-चार विकेट चटकाये. कुमार रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है