संवाददाता, पटना. सोने की कीमतों में पिछले छह दिनों में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गयी है, जिससे निवेशकों और आम जनता के बीच चिंता बढ़ गयी हैं. 13 अप्रैल को पटना ज्वेलरी बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 9450 प्रति एक ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 8800 रुपये प्रति एक ग्राम तक पहुंच गयी, जो अब तक का रिकॉर्ड उच्च स्तर है. पिछले छह दिनों में पटना ज्वेलरी मार्केट में 24 कैरेट सोने की कीमत में 570 रुपये प्रति ग्राम और 22 कैरेट सोने के भाव में 550 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. ज्वेलर्स की मानें, तो सोने का भाव इस सप्ताह एक लाख को पार कर सकता हैॅ. एक लाख के स्तर पर पहुंचने में केवल 550 रुपये महज दूर है.
दो सप्ताह पहले साेने की कीमत में गिरावट का रुख था
तनिष्क फ्रेजर रोड के महाप्रबंधक उमेश टेकरीवाल ने बताया कि दो सप्ताह पहले साेने की कीमत में गिरावट का रुख देखा गया था. इसके कारण इसके कारण ग्राहकों की आवक बढ़ी थी, लेकिन पिछले एक सप्ताह से कीमत में उछाल से लग्न शुरू होने के बावजूद ग्राहक की आवक में अचानक गिरावट आ गयी है. यह चिंता की बात हैं.
अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते टैरिफ युद्ध का असर
पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते टैरिफ युद्ध ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर मोड़ दिया है, जिसमें सोना प्रमुख है. इस सप्ताह वैश्विक बाजारों में सोने की कीमत में लगभग छह फीसदी की वृद्धि हुई. सोने की कीमत बढ़ने से अचानक मार्केट से ग्राहक गायब हो गये हैं.
सोने का भाव (रुपये प्रति ग्राम)
तिथि- 24 कैरेट-22 कैरेट13 अप्रैल – 9450 -880012 अप्रैल – 9450 – 880011 अप्रैल – 9420 – 877010 अप्रैल – 9240 – 86009 अप्रैल – 8940 – 83108 अप्रैल- 8880 – 8250
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है