Gold-Silver Price Today: बिहार में सोने और चांदी की खरीद को लेकर लूट मचने वाली है. राजधानी पटना की बात करें तो, सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमत में लगातार बढ़ोतरी बनी हुई थी. ऐसे में बुधवार को सोने की कीमत में गिरावट देखने के लिए मिली. वहीं, आज भी सोने की कीमत में स्थिरता देखी जाएगी. चांदी की कीमत में तो, पहले ही गिरावट हुई थी, जो आज भी जारी रहेगी. यानी कि, सोने-चांदी की खरीद-बिक्री के लिए यह अवसर सुनहरा माना जा रहा है.
सोने की कीमत
एक्सपर्ट की माने तो, आने वाले दिनों में एक बार फिर सोने की कीमत में उछाल हो सकता है. अनुमान लगाया जा रहा है कि, रेट में स्थिरता नहीं बनी रहेगी. ऐसे में अभी ही सोने-चांदी में निवेश का अच्छा मौका माना जा रहा है. कीमत की बात करें तो, आज पटना में 24 कैरेट सोना 99500 रूपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. अगर इसमें जीएसटी जोड़ दिया जाता है तो, इसकी कीमत 102485 रूपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है. इसके साथ ही 22 कैरेट सोने की कीमत बिना जीएसटी जोड़े 92500 रूपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 75600 रूपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
चांदी की कीमत
इधर, चांदी की कीमत की बात की जाए तो, इसके रेट में पिछले कुछ दिनों से लगातार स्थिरता बनी हुई है. ऐसे में आज चांदी 107000 रूपये प्रति किलो बिक रही है. यदि जीएसटी जोड़ दिया जाए तो, इसकी कीमत 110, 210 रूपये है. तो वहीं, हॉल मार्क वाले चांदी के आभूषणों की बिक्री 105 रुपए प्रति ग्राम हो रही है.
सोने-चांदी के एक्सचेंज रेट
सोने-चांदी के एक्सचेंज रेट की बात करें तो, 22 कैरेट वाले पुराने सोने 90000 रूपये में एक्सचेंज किए जा सकते हैं तो वहीं 18 कैरेट वाले पुराने सोने 73100 रूपये में एक्सचेंज हो रहे हैं. चांदी की बात करें तो, हॉलमार्क वाले चांदी 102 रूपये प्रति ग्राम जबकि बिना हॉलमार्क वाले चांदी 100 रूपये प्रति ग्राम में एक्सचेंज होंगे. इस तरह से आज सोने-चांदी के रेट में बदलाव दिख सकता है.