Gold-Silver Price Today: बिहार में सोने-चांदी के रेट में पिछले दिनों से लगातार थोड़े-बहुत उतार-चढ़ाव देखने के लिए मिल रहे थे. लेकिन, इस बीच आज दोनों के रेट स्थिर हो गए हैं. शादी का सीजन खत्म होने के बाद राजधानी पटना की बात करें तो, ज्वेलरी बाजार में सुस्ती दिखाई पड़ रही है. हालांकि, यह मौका ग्राहकों के साथ-साथ निवेशकों के लिए बेहद खास माना जा रहा है. खासकर निवेशकों के लिए अच्छा मौका माना जा रहा है.
क्या है आने वाले दिनों में अनुमान ?
दरअसल, कहा जा रहा है कि, लग्न का सीजन जा चुका है, जिसके कारण बाजार में स्थिरता देखी जा रही है. लेकिन, दूसरी ओर यह भी अनुमान है कि, अचानक से आने वाले दिनों में सोने-चांदी के दाम में उछाल दिख सकता है. ऐसे में निवेशक अभी फायदा उठा सकते हैं.
पटना में सोने-चांदी की कीमत
राजधानी पटना में सोने चांदी के रेट की बात करें तो, 24 कैरेट सोना 99,500 रूपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. यदि इसमें जीएसटी जोड़ दिया जाए तो इसका रेट 102,485 रूपये प्रति 10 ग्राम हो जाता है. इधर, बिना जीएसटी के 22 कैरेट सोना 92,500 रूपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 75,600 रूपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. हालांकि, चांदी के दाम की बात करें तो, 107,000 प्रति किलो बिक रही है. जीएसटी जोड़ने के बाद 110, 210 रूपये, तो वहीं हॉल मार्क वाले आभूषण 105 रुपये प्रति ग्राम बिक रहे.
सोने-चांदी के एक्सचेंज रेट
इसके साथ ही बाजार में एक्सचेंज रेट की बात करें तो, 22 कैरेट वाले पुराने सोने के आभूषणों का एक्सचेंज रेट 90,000 रूपये है तो वहीं 18 कैरेट सोने के पुराने आभूषण 73,100 रूपये में एक्सचेंज हो रहे हैं. चांदी में हॉलमार्क आभूषणों का एक्सचेंज रेट 102 रूपये प्रति ग्राम तो वहीं बिना हॉलमार्क वाले आभूषणों का एक्सचेंज रेट 100 रूपये प्रति ग्राम है. इस तरह से लगातार सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव देखने के लिए मिल रहे हैं.