Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के भाव एक बार फिर चढ़ गए हैं. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी के भाव में स्थिरता देखी जा रही थी. लेकिन, आज अचानक से दोनों धातुओं के बाव चढ़ गए हैं. जिससे ग्राहकों के साथ-साथ निवेशकों की परेशानी बढ़ने वाली है. इस हफ्ते की बात करें तो, सोने की कीमत में स्थिरता लगातार बनी हुई थी. तो वहीं, चांदी की कीमत में तो काफी समय से ठहराव बना हुआ था. लेकिन, आज अचानक दोनों के भाव चढ़ गए हैं. आज सोने की कीमत में 200 रूपये प्रति 10 ग्राम तो वहीं चांदी के रेट में 1000 रूपये प्रति किलो की बढ़ोतरी देखी गई.
आज बाजार में क्या है दाम ?
वहीं, आज सोने-चांदी के कीमत की बात करें तो, राजधानी पटना के बाजार में 24 कैरेट सोना 99,500 रूपये से बढ़कर 99,700 रूपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. अगर इसमें जीएसटी जोड़ दिया जाए तो इसकी कीमत 102,691 रूपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है. तो वहीं, बिना जीएसटी जोड़े 22 कैरेट सोना 92,700 रूपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 75,800 रूपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. चांदी के कीमत की बात करें तो, काफी दिनों के बाद आज रेट में बदलाव हुआ.
आज बाजार में चांदी के दाम
आज चांदी की कीमत 107,000 रूपये बढ़कर 108,000 प्रति किलो बिक रही है. जीएसटी यदि जोड़ दिया जाए तो इसकी कीमत 111, 240 रूपये है. तो वहीं, हॉल मार्क वाले चांदी के आभूषणों की बिक्री 106 रुपए प्रति ग्राम हो रही है. इसके अलावा एक्सचेंज रेट की बात करें तो, 22 कैरेट वाले सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 90,200 रूपये तो वहीं 18 कैरेट सोने के पुराने आभूषण 73,300 रूपये में एक्सचेंज हो रहे हैं. चांदी में हॉलमार्क आभूषणों का एक्सचेंज रेट 103 रूपये प्रति ग्राम तो वहीं बिना हॉलमार्क वाले का एक्सचेंज रेट 101 रूपये प्रति ग्राम है. इस तरह से आज बड़ा उछाल सोने-चांदी के कीमत में देखने के लिए मिला.