22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुखी मानव जीवन के लिए अच्छी पुस्तकें व स्वच्छ पर्यावरण जरूरी : राज्यपाल

खक व टीचर एजुकेटर डॉ ध्रुव कुमार ने विश्व पुस्तक दिवस पर राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान से राजभवन में मुलाकात कर उन्हें अपनी पुस्तक बौद्ध धर्म और पर्यावरण भेंट की

-विश्व पुस्तक दिवस पर डॉ ध्रुव ने राज्यपाल को भेंट की स्व लिखित पुस्तक बौद्ध धर्म और पर्यावरण संवाददाता, पटना अनेक शैक्षिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक संगठनों से जुड़े लेखक व टीचर एजुकेटर डॉ ध्रुव कुमार ने विश्व पुस्तक दिवस पर राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान से राजभवन में मुलाकात कर उन्हें अपनी पुस्तक बौद्ध धर्म और पर्यावरण भेंट की. इस दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मानव जीवन के लिए पुस्तक और पर्यावरण की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि बिहार सदियों से ज्ञानियों की धरती रही है और हमारे ऋषि-मुनियों ने जीवन के लिए प्रकृति के सभी उपादानों नदी, पहाड़, वृक्ष, वायु आदि की उपयोगिता को समझा और इसे प्रदूषण मुक्त रखने का संकल्प लिया. भारतीय संस्कृति में धरती, प्रकृति और जैव- विविधता संरक्षण की परंपरा प्राचीन काल से ही रही है. गौतम बुद्ध, महावीर, गुरु नानक, रविंद्र नाथ टैगोर, स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी आदि महापुरुषों के विचारों से प्रकृति, प्रेम और जीवन के विविध रूपों के प्रति आदरभाव देखा जा सकता है. बौद्ध धर्म के प्रवर्तक गौतम बुद्ध ने इसे अपने प्रवचनों में शामिल किया. राज्यपाल ने कहा कि बिहार में पुस्तक लिखने और पढ़ने वालों की बहुत अच्छी संख्या है. यहां प्रतिभा की भी कमी नहीं है. नयी पीढ़ी भी पुस्तक लेखन के लिए प्रयासरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel