26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में टीबी मरीजों के लिए सरकार ने खोला खजाना, अब हर माह मिलेंगे इतने रुपए

Good News: बिहार में अब टीबी मरीजों को पांच सौ रुपये की जगह एक हजार रुपये मिलेंगे. बढ़ी हुई राशि एक नवंबर से लागू कर दी जाएगी. केंद्र सरकार ने 'निक्षय पोषण योजना' के तहत मिलने वाली राशि अब दोगुनी कर दी है.

Good News: बिहार में अब टीबी मरीजों को पांच सौ रुपये की जगह एक हजार रुपये मिलेंगे. बढ़ी हुई राशि एक नवंबर से लागू कर दी जाएगी. केंद्र सरकार ने ‘निक्षय पोषण योजना’ के तहत मिलने वाली राशि अब दोगुनी कर दी है. इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की अपर सचिव एवं मिशन निदेशक आराधना पटनायक ने पत्र जारी किया है.

उन्होंने बताया है कि अप्रैल 2018 से नेशनल टीबी एलिमिनेशन प्रोग्राम के तहत टीबी के इलाजरत मरीजों को 500 रुपये दिये जाते थे. स्टेट आइइसी ऑफिसर (टीबी) बुशरा अजीम ने बताया कि उपचाराधीन और नये सभी टीबी मरीजों को बढ़ी हुई यह राशि एक नवंबर से मिलेगी. इस निर्णय से राज्य के करीब 1.54 लाख से अधिक टीबी मरीजों को लाभ मिलेगा.

बिहार के तीन शहरों में खुलेगा 100 बेड का इएसआइ अस्पताल

इएसआइसी (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) ने मुजफ्फरपुर, बेगूसराय और भागलपुर में 100-100 बेडों का अस्पताल खोलने की मंजूरी दे दी है. इसके बनने से राज्य के अंतर्गत निगम से संबद्ध बीमित लोगों और उनके आश्रितों के इलाज की सुदृढ व्यवस्था हो सकेगी. नयी दिल्ली में मंगलवार को केंद्रीय श्रम मंत्री डॉ मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में इएसआइसी की 194वीं बैठक में यह फैसला लिया गया.

Also Read: बिहार में नवजात को मिलेगी निःशुल्क एंबुलेंस की सुविधा, इस योजना के तहत मिलेगा लाभ

इस बैठक में बिहार से श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद शामिल हुए. अस्पताल खोलने के लिए मुजफ्फरपुर को दो करोड़ नौ लाख 25 हजार 918 रुपये का भुगतान किया गया है. 5.07 एकड़ भूमि हस्तांतरण का प्रस्ताव बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार विभाग से मिला है. इएसआइसी की मंजूरी मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

बेगूसराय में अस्पताल के लिए 5.5 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई गई

बेगूसराय के बरौनी में 100 बेड वाले इएसआइसी अस्पताल और डीसीबीओ (डिस्पेंसरी सह शाखा कार्यालय) खाेलने के लिए 5.5 एकड़ जमीन उपलब्ध करायी गयी है. भागलपुर में 100 बेड का अस्पताल बनाने के लिए भी निगम ने सैद्धांतिक सहमति दी है. बैठक में इएसआइसी बिहार से संबंधित लंबित मुद्दों पर तुरंत कार्रवाई का अनुरोध किया गया.

ये वीडियो भी देखें

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel