25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परचून दुकान में लगी आग एक लाख का सामान जला

patna news: पटना सिटी. चौक थाना के पटना साहिब स्टेशन के समीप में स्थित परचून की दुकान में गुरुवार को तड़के आग लग गयी.

पटना सिटी. चौक थाना के पटना साहिब स्टेशन के समीप में स्थित परचून की दुकान में गुरुवार को तड़के आग लग गयी. आगलगी की घटना में दुकान के अंदर रखा सारा सामान जल कर नष्ट हो गया. आशंका जतायी जा रही है कि बिजली की शॉर्ट सर्किट से आगलगी की घटना हुई होगी. पीड़ित दुकानदार राजकुमार ने बताया कि गुरुवार को तड़के लगभग तीन बजे दुकान में अचानक आग लग गयी. आसपास के लोगों से जब इसकी जानकारी मिली, तो वे दुकान पर पहुंचे. इसी बीच फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही मौके पर एक फायर यूनिट पहुंची. इसके बाद आग को बुझाया. पीड़ित ने बताया कि लगभग एक लाख रुपये की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. इसमें दुकान में रखे परचूनी आइटम, कोल्ड ड्रिंक समेत अन्य सामान थे. फायर अफसर गयानंद सिंह ने बताया कि एक-एक कर आठ यूनिट भेजा गया, लेकिन इससे पहले ही आग बुझा दी गयी थी.

आपसी विवाद में मारपीट

पटना सिटी. अगमकुआं थाना के बडी पहाड़ी मुहल्ला निवासी श्याम किशोर यादव ने चार के खिलाफ मारपीट करने जख्मी करने की शिकायत थाना में दर्ज करायी है. अगमकुआं थाना में दर्ज शिकायत में पुलिस ने गांव के साहिल, विवेक, रोहित और अमन को आरोपित किया है. पुलिस ने बताया कि लोहे के रॉड से मार कर जख्मी कर दिया. बीच बचाव में पत्नी सीमा देवी आयी, तो उनके साथ भी मारपीट की. चौक थाना के जजक टोली निवासी किराये के मकान में रहने वाले जूली कुमारी ने घर में आकर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. जिसमें गोलू, रौशन और रौशन की मां को आरोपी बनाया है. आरोपितों पर मारपीट, छेड़खानी और मंगलसूत्र झपटने, घर खाली करवा देने की धमकी का आरोप लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel