21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कारोबारी गोपाल खेमका की शवयात्रा में फूल-माला लेकर पहुंचा था अपराधी, पटना पुलिस ने उठाया

Gopal Khemka News: पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के तीसरे दिन उनकी शवयात्रा निकली. इस दौरान एक अपराधी शवयात्रा में शामिल हो गया था जिसे पटना पुलिस ने फौरन उठा लिया और थाने लेकर आयी.

Gopal Khemka News: पटना में कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. तीन संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. वहीं हत्याकांड से जुड़े कुछ अहम बातें सामने आयी हैं. रविवार को गोपाल खेमका की इकलौती बेटी गरिमा अपने पति के साथ स्कॉटलैंड से पटना पहुंची तो स्व.खेमका का अंतिम संस्कार कर दिया गया. इधर शवयात्रा में एक अपराधी भी शामिल हो गया. जिसके बाद पुलिस उसे उठाकर गांधी मैदान थाने लेकर गयी.

कड़ी सुरक्षा के बीच निकाली गयी शवयात्रा

गोपाल खेमका पटना के गुलबी घाट पर पंचतत्व में विलीन हुए. अंतिम संस्कार को लेकर सुबह से ही कटारूका निवास पर लोगों का आना-जाना लगा रहा. बड़ी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गयी थी. कई लोग आए और शवयात्रा में शामिल हुए. गांधी मैदान और पीरबहोर थाने की पुलिस को शवयात्रा की सुरक्षा की पूरी जिम्मेवारी मिली थी. करगिल चौक, डबल डेकर पुल होते हुए एनआइटी से गुलबी घाट यह शवयात्रा पहुंची.

ALSO READ: बिहार के इस जिले में आज इंटरनेट बंद रहेगा, मुहर्रम जुलूस में झड़प के बाद बिगड़ा माहौल…

शवयात्रा में अपराधी भी हुआ शामिल

इस बीच पुलिस महकमा तब सन्न रहा जब पता चला कि एक अपराधी इस शवयात्रा में शामिल हुआ है. पटना पुलिस की टीम ने एक संदिग्ध को पकड़ा. जिसका नाम रौशन कुमार है. वह रविवार को गोपाल खेमका की शवयात्रा में फूल-माला लेकर आया था. एक पुलिस अधिकारी के बॉडीगार्ड की नजर रौशन पर गयी तो उसे शक हुआ. उसके बाद उसे उठाकर पुलिस गांधी मैदान थाने लेकर आयी.

अपराधी से पुलिस ने पूछताछ की

संदिग्ध युवक से पुलिस ने पूछताछ की. उससे पूछा गया कि आखिर वो गोपाल खेमका की शवयात्रा में क्यों पहुंचा. कहीं पुलिस की गतिविधि पर नजर रखने के लिए तो वो वहां नहीं पहुंचा था.

विदेश से आए परिजन, तब हुआ अंतिम संस्कार

गोपाल खेमका की हत्या शुक्रवार आधी रात को हुई थी. रविवार को उनकी इकलौती बेटी और दामाद स्कॉटलैंड से और बड़े भाई विजय खेमका की बेटी वर्षा हांगकांग से पहुंची. गोपाल खेमका के बहनोई नेपाल से पहुंचे. बेटी-भतीजी और बहनोई के आने के बाद शवयात्रा निकाली गयी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel