26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोपाल खेमका हत्याकांड के बाद अब बिहार के इन कारोबारियों की बढ़ेगी सुरक्षा, DGP ने सभी SP को दिए निर्देश…

Gopal Khemka Murder Case: पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर DGP विनय कुमार ने राज्य के सभी जिलों के SP को प्रमुख व्यवसायियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश दिया है. साथ ही, हत्याकांड की जांच SIT के हवाले की गई है.

Gopal Khemka Murder Case: पटना में गोपाल खेमका हत्याकांड ने बिहार में एक बार फिर कानून-व्यवस्था को लेकर बहस तेज कर दी है. व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. CM नीतीश कुमार के निर्देश के बाद DGP विनय कुमार ने प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को स्पष्ट आदेश जारी किया है कि प्रमुख व्यवसायियों की सुरक्षा में कोई लापरवाही न हो और हर जिले में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाए.

मुख्यालय स्तर से होगी मॉनिटरिंग, SIT को सौंपी गई जांच

पटना में गोपाल खेमका हत्याकांड की जांच अब विशेष जांच दल (SIT) के हवाले कर दी गई है, जिसकी निगरानी पुलिस मुख्यालय स्तर से की जाएगी. यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि जांच में तेजी लाते हुए कोई भी तकनीकी या साक्ष्य संबंधी चूक न हो. पुलिस मुख्यालय का निर्देश है कि केस को जल्द से जल्द सुलझाया जाए.

STF को सतर्क किया गया, हत्यारों की तलाश तेज

DGP ने STF (स्पेशल टास्क फोर्स) को भी अलर्ट कर दिया है. उन्हें आदेश दिया गया है कि तकनीकी सर्विलांस, CCTV फुटेज और खुफिया सूचना के आधार पर जल्द से जल्द अपराधियों की पहचान की जाए और गिरफ्तारी सुनिश्चित हो. सूत्रों के अनुसार, हत्याकांड के पीछे किसी पेशेवर आपराधिक गिरोह का हाथ होने की आशंका है.

व्यापारिक संगठनों में नाराजगी, सड़कों पर भी दिखा आक्रोश

गोपाल खेमका की हत्या के बाद बिहार के कई शहरों में व्यापारिक संगठनों ने दुकानें बंद रख विरोध जताया. राजधानी पटना से लेकर पूर्णिया और भागलपुर तक व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने मांग की है कि सरकार व्यवसायियों के लिए स्थायी सुरक्षा ढांचा तैयार करे.

Also Readपटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर भीषण टक्कर में राजद नेता की मौत, घायलों से मिलने PMCH पहुंचे तेजस्वी यादव 

पुलिस का दावा जल्द होगी गिरफ्तारी, हर एंगल पर चल रही जांच

बिहार पुलिस का कहना है कि SIT, स्थानीय थाना और एसटीएफ की संयुक्त टीमें सभी संभावित एंगल से जांच कर रही हैं. पारिवारिक, व्यावसायिक और आपराधिक कनेक्शन सभी पर गहराई से काम किया जा रहा है. पुलिस को भरोसा है कि हत्यारे जल्द गिरफ्त में होंगे.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel