22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोपाल खेमका मर्डर केस में पटना पुलिस से हुई थी बड़ी चूक, IG ने थानेदार को किया सस्पेंड

Gopal Khemka Murder Case: 4 जुलाई की रात गोपाल खेमका की हत्या के मामले में पटना पुलिस पर उठे सवालों के बीच बड़ी कार्रवाई हुई है. गांधी मैदान थानेदार राजेश कुमार को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. IG ने SSP की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की.

Gopal Khemka Murder Case: पटना के चर्चित बिजनेसमेन गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है. पटना के गांधी मैदान थानेदार राजेश कुमार को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. SSP कार्तिकेय शर्मा के रिपोर्ट में SHO को दोषी पाने पर IG ने कारवाई की है. इस मामले में चार पुलिसकर्मियों से भी जवाब मंगा गया है. बीते 4 जुलाई की रात रामगोपाल चौक स्तिथ गोपाल खेमका की हत्या हुई थी. गंधी मैदान थाना क्षेत्र के नजदीक होने के बाबजूद पुलिस देर से घटना स्थल पर पंहुची.

सोशल मीडिया पर गोपाल खेमका के भाई ने पुलिस पर लगाया था आरोप

गोपाल खेमका के हत्या के बाद उनके भाई शंकर खेमका ने सोशल मीडिया के जरिए पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया था. सोशल मीडिया पर उन्होंने कहा कि ‘घटना के डेढ़ घंटे बाद देर रात करीब 1:33 बजे गांधी मैदान की पुलिस पहुंची थी. हमलोगों के सामने वो ऐसे आकर खड़े हो गए जैसे वो तमाशा देख रहे हो.’

SSP के रिपोर्ट के आधार पर हुई करवाई .

SSP कार्तिकेय शर्मा ने इस मामले की जांच में गांधी मैदान थानेदार राजेश कुमार को दोषी पाया. इस मामले सस्पेंड करने की अनुशंसा IG जीतेन्द्र राणा से की . IG जीतेन्द्र राणा ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए थानेदार राजेश कुमार को सस्पेंड कर दिया.

4 जुलाई की रात गोपाल खेमका की हुई थी हत्या

गोपाल खेमका की हत्या 4 जुलाई की रात 11.40 बजे उनके घर के सामने हुई थी. घटना के बाद पुलिस ने छापेमारी कर शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया. अबतक के जांच में पुलिस को मर्डर के कारण जमीन विवाद का ही एंगल दिख रहा है. पुलिस ने इस हत्या के मास्टरमाइंड अशोक साव को गिराफ्तार कर लिया. शूटर उमेश यादव और अशोक साव का नार्को टेस्ट भी कराया जाएगा.

रंजन कुमार की रिपोर्ट

Also Read: बिहार में BDO पर चला DM साहब का डंडा, इस वजह से कर दिया सस्पेंड

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel