28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में कारोबारी गोपाल खेमका मर्डर केस के लिए बनी SIT, सिटी एसपी IPS दीक्षा के नेतृत्व में होगी जांच

Gopal Khemka Murder: पटना में कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया गया है. पटना की सिटी एसपी (मध्य) IPS दीक्षा को इस एसआइटी का नेतृत्व थमाया गया है.

बिहार के मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या शुक्रवार की देर रात को गोली मारकर कर दी गयी. व्यवसाई गोपाल खेमका रात करीब 11.30 बजे कार से लौट रहे थे. अपार्टमेंट के गेट पर घात लगाए बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी. इस हत्याकांड की जांच के लिए एसआइटी का गठन कर दिया गया है. इस विशेष जांच टीम का नेतृत्व पटना सिटी एसपी IPS दीक्षा को सौंपा गया है.

IPS दीक्षा के नेतृत्व में बनी SIT

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने इसकी जानकारी दी है कि कारोबारी गोपाल खेमका मर्डर केस की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया है. इस टीम को सिटी एसपी (सेंट्रल) आइपीएस दीक्षा लीड करेंगी.

ALSO READ: 7 साल पहले गोपाल खेमका के बेटे गुंजन की भी हुई थी हत्या, एक जैसी है पटना के कारोबारी पिता-पुत्र की मर्डर स्टोरी

https://twitter.com/AHindinews/status/1941343047528350163

फोरेंसिक टीम को भी सक्रिय किया गया

गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में फोरेंसिक टीम को भी सक्रिय किया गया है. जो शनिवार की सुबह पटना के गांधी मैदान इलाके में घटनास्थल पर पहुंची. यहीं पर कल रात में व्यवसायी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

सिटी SP सेंट्रल IPS दीक्षा ने क्या कहा?

सिटी SP सेंट्रल दीक्षा ने बताया मीडिया से बातचीत में बताया कि गोपाल खेमका हत्याकांड की जांच में पुलिस जुट गयी है. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस की जांच जारी है. मौके पर से एक गोली और एक खोखा बरामद किया गया है.

जदयू नेता बोले…

गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर बिहार की राजनीति गरमायी हुई है. पुलिस पर भी लापरवाही के आरोप लगाए गए हैं. इस बीच व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड पर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने इस हत्याकांड को चुनौतीपूर्ण विषय बताया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने तत्काल SIT का गठन भी किया है, उम्मीद है कि नतीजे भी जल्द आ जाएंगे.

(खबर अपडेट की जा रही है…)

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel