बिहार के मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या शुक्रवार की देर रात को गोली मारकर कर दी गयी. व्यवसाई गोपाल खेमका रात करीब 11.30 बजे कार से लौट रहे थे. अपार्टमेंट के गेट पर घात लगाए बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी. इस हत्याकांड की जांच के लिए एसआइटी का गठन कर दिया गया है. इस विशेष जांच टीम का नेतृत्व पटना सिटी एसपी IPS दीक्षा को सौंपा गया है.
IPS दीक्षा के नेतृत्व में बनी SIT
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने इसकी जानकारी दी है कि कारोबारी गोपाल खेमका मर्डर केस की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया है. इस टीम को सिटी एसपी (सेंट्रल) आइपीएस दीक्षा लीड करेंगी.
फोरेंसिक टीम को भी सक्रिय किया गया
गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में फोरेंसिक टीम को भी सक्रिय किया गया है. जो शनिवार की सुबह पटना के गांधी मैदान इलाके में घटनास्थल पर पहुंची. यहीं पर कल रात में व्यवसायी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
सिटी SP सेंट्रल IPS दीक्षा ने क्या कहा?
सिटी SP सेंट्रल दीक्षा ने बताया मीडिया से बातचीत में बताया कि गोपाल खेमका हत्याकांड की जांच में पुलिस जुट गयी है. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस की जांच जारी है. मौके पर से एक गोली और एक खोखा बरामद किया गया है.
जदयू नेता बोले…
गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर बिहार की राजनीति गरमायी हुई है. पुलिस पर भी लापरवाही के आरोप लगाए गए हैं. इस बीच व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड पर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने इस हत्याकांड को चुनौतीपूर्ण विषय बताया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने तत्काल SIT का गठन भी किया है, उम्मीद है कि नतीजे भी जल्द आ जाएंगे.
(खबर अपडेट की जा रही है…)