24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में नया मोड़! शूटर ने सुपारी के पैसों से भरी बच्चों की स्कूल फीस

Gopal Khemka Murder: गोपाल खेमका हत्याकांड में गिरफ्तार शूटर उमेश यादव को लेकर पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. हत्या की सुपारी से मिले पैसों से उमेश ने अपने बच्चों की स्कूल फीस भरी थी. वारदात के बाद वह सामान्य जिंदगी जीता रहा, ताकि किसी को शक न हो.

Gopal Khemka Murder: पटना के चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में अब एक नया और चौंकाने वाला पहलू सामने आया है. प्रेस कांफ्रेंस में DGP ने बताया कि सनसनीखेज मर्डर को अंजाम देने वाले शूटर उमेश यादव ने हत्या की सुपारी में मिले पैसे से अपने बच्चों की स्कूल फीस भरी थी. हत्या के बाद वह आम नागरिक की तरह व्यवहार कर रहा था, ताकि शक की कोई गुंजाइश न बचे. गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में उमेश ने बताया कि हत्या के बाद ही उसने अपने बच्चों के स्कूल में फीस जमा कराई.

सुपारी के पैसे का इस्तेमाल घरेलू खर्चों में

हत्या की सुपारी के तौर पर उमेश को 50 हजार रुपये एडवांस और बाद में कुल 4 लाख रुपये देने की डील हुई थी. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि मिले हुए पैसों का एक हिस्सा बच्चों की फीस, घर के खर्च और बाइक की मरम्मत में खर्च किया गया. पुलिस को उसके घर से कुछ रकम नकद और हथियार बरामद हुए.

CCTV से आरोपी तक पहुंची पुलिस

DGP ने बताया कि घटना के बाद पूरे शहर के CCTV फुटेज को खंगाला गया. आरोपी की पहचान कपड़ों और बाइक के जरिए की गई. जिस इलाके में आरोपी आखिरी बार कैमरे में दिखा, वहां से उसके घर तक का पूरा रूट ट्रेस किया गया. पुलिस जब उमेश यादव के घर पहुंची तो घटना के समय पहने गए कपड़े, जूते और हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार वहीं से बरामद हुआ. उमेश को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.

राजा ने किया हत्या करने इनकार तो खुद कर दिया मर्डर

पूछताछ के दौरान शूटर उमेश यादव ने खुलासा किया कि बिल्डर अशोक साव ने गोपाल खेमका की हत्या के लिए उसे सुपारी दी थी. दोनों की मुलाकात नालंदा में एक शादी समारोह में हुई थी, जहां से संबंध शुरू हुआ. उमेश ने अपने ही इलाके के शूटर विकास उर्फ राजा को हत्या करने को कहा. लेकिन उसने ज्यादा पैसों की डिमांड कर दी. जिसके बाद उमेश ने ही हत्या कर दी. 

अब सख्त कार्रवाई की तैयारी

अब पुलिस इस केस को कोर्ट में मजबूत तरीके से पेश करने की तैयारी में है. उमेश की गिरफ्तारी और उससे जुड़ी आर्थिक गतिविधियों की पूरी पड़ताल की जा रही है. इस बात की भी जांच हो रही है कि क्या हत्या के पैसे से सिर्फ स्कूल फीस ही भरी गई या और भी लेन-देन हुए हैं.

Also Read: गोपाल खेमका की हत्या का कब बना था प्लान? DGP ने बताया शूटर तक कैसे पहुंची पुलिस

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel