Gopal Khemka Murder: पटना के हाई-प्रोफाइल गोपाल खेमका मर्डर केस की जांच तेज हो गयी है. शुक्रवार की आधी रात को कारोबारी गोपाल खेमका को उनके अपार्टमेंट के गेट पर मौत के घाट उतारकर हत्यारा फरार हो गया. सीएम नीतीश कुमार ने इस हत्या मामले में सख्त निर्देश दिए हैं. पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. हत्यारा करीब एक घंटे से घात लगाकर बैठा था. जैसे ही गोपाल खेमका गेट पर पहुंचे, उन्हें गोली मार दी.
अपार्टमेंट के गेट पर इंतजार कर रहा था शूटर
गोपाल खेमका की हत्या बहुत सुनियोजित तरीके से की गयी. हत्या करने का तरीका और सीसीटीवी में कैद घटना बहुत कुछ इशारा दे रहा है. पटना के पॉश इलाके गांधी मैदान के पनाश होटल के पास कटारूका निवास में गोपाल खेमका रहते थे. अपार्टमेंट के गेट पर ही उन्हें गोली मारी गयी. कटारूका निवास के गेट पर एक घंटे से हत्यारा उनका इंतजार कर रहा था. गेट के पास ही उसने बाइक खड़ी की थी. जिससे वो मर्डर करके फरार हुआ.
ALSO READ: गोपाल खेमका मर्डर: पटना से सोनपुर- हाजीपुर तक ताबड़तोड़ छापेमारी, पुलिस ने 100 CCTV खंगाले
1 घंटे से इंतजार कर रहा था शूटर
शूटर रात में घटना को अंजाम देने से एक घंटे पहले से वहां मौजूद था. करीब 1 घंटे तक उसने गोपाल खेमका का इंतजार अपार्टमेंट के गेट के बाहर किया. उसने अपनी बाइक गेट के पास ही लगायी थी. घटनास्थल का CCTV फुटेज सामने आया. जिसमें दिखा कि कारोबारी गोपाल खेमका रात करीब 11 बजकर 38 मिनट पर कार से अपार्टमेंट की गेट पर पहुंचे.
दो कारों के बीच छुपे शूटर ने मारी गोली
इस दौरान शूटर गोपाल खेमका के घर के गेट के सामने ही दो कारों के बीच छुपकर खड़ा था. जैसे ही गोपाल खेमका कार से 11बजकर 38 मिनट 3 सेकेंड पर पहुंचे, शूटर उनकी गाड़ी की तरफ लपका. कनपटी में सटाकर उन्हें गोली मार दी. गोली मारने के बाद शूटर ने वहीं पर लगी अपनी बाइक ली और मौर्यालोक की ओर भाग गया.
गोपाल खेमका की कार के पीछे थी पड़ोसी अंकित की कार
गोपाल खेमका की कार के पीछे ही उसी अपार्टमेंट में रहने वाले अंकित भी अपनी कार से आ रहे थे. सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि गोपाल खेमका की हत्या करके शूटर भागा तो अंकित फौरन अपनी कार से उतरे. गार्ड ने भी गेट खोला. अंकित ने ही सबसे पहले गोपाल खेमका के परिजनों को घटना की सूचना दी.
6 सेकेंड में मर्डर करके भागा शूटर
गोपाल खेमका को गोली मारने वाला शख्स हेलमेट लगाकर आया था. उसने कंधे पर बैग टांग रखा था. जिसमें पिस्टल रखी थी. जैसे ही गोपाल खेमका ने गेट खुलवाने हॉर्न बजाया, शूटर ने बैग से पिस्टल निकाली और करीब आकर गोली मार दी. गोपाल खेमका अपनी कार की सीट पर ही लुढ़के रहे. मजह छह सेंकेंड में हत्यारे ने मर्डर को अंजाम दिया और जेपी गोलंबर होते हुए जेपी गंगा पथ की तरफ फरार हो गया.
100 CCTV खंगाला गया, शूटर को किसने किया था अलर्ट?
गोपाल खेमका की हत्या करने वाले शूटर की उम्र 30 के आसपास ही होने की बात सामने आ रही है. पुलिस ने सोनपुर से लेकर छपरा और हाजीपुर तक छापेमारी की है. 100 सीसीटीवी भी खंगाले हैं. गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से वापस लौटे थे. वहां के सीसीटीवी को भी पुलिस ने खंगाला है. क्योंकि वहां से निकलते ही किसी ने गोपाल खेमका के घर के बाहर इंतजार कर रहे अपराधी को अलर्ट कर दिया था. पुलिस इस हत्याकांड का खुलासा जल्द करेगी, रेंज आइजी ने यह दावा किया है.