26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेऊर जेल से जुड़ा गोपाल खेमका के हत्या का कनेक्शन, छापेमारी में मिले तीन मोबाइल फोन

कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के तार बेऊर जेल से जुड़ गये हैं. पुलिस को कुछ ऐसा इनपुट मिला है, जिससे यह स्पष्ट हुआ है कि जेल के अंदर से ही कांट्रेक्ट किलरों की मदद से घटना को अंजाम दिलवाया गया है.

-आइजी ने किया छापेमारी दल का नेतृत्व , गोपाल खेमका के परिजनाें को दी गयी सुरक्षा -तीन हिरासत में, अज्ञात के खिलाफ में गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज संवाददाता, पटना कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के तार बेऊर जेल से जुड़ गये हैं. पुलिस को कुछ ऐसा इनपुट मिला है, जिससे यह स्पष्ट हुआ है कि जेल के अंदर से ही कांट्रेक्ट किलरों की मदद से घटना को अंजाम दिलवाया गया है. बेऊर जेल में वैशाली जिले के कई अपराधी बंद हैं. गुंजन खेमका की हत्या की साजिश हाजीपुर जेल में रचने की बात सामने आयी थी और अब गोपाल खेमका की हत्या की साजिश बेऊर जेल से रचने की जानकारी मिल रही है. इसे लेकर 400 से अधिक पुलिस पदाधिकारियों ने शनिवार को बेऊर जेल के अंदर छापेमारी की. छापेमारी टीम का नेतृत्व पटना के कमिश्नर डॉ चंद्रशेखर सिंह व आइजी जीतेंद्र राणा ने किया. इस दौरान एसएसपी कार्तिकेय शर्मा, तीनों सिटी एसपी, डीएसपी व एक दर्जन थानों के थानाध्यक्ष व पुलिस लाइन के पदाधिकारी व जवान शामिल थे. इस दौरान बेऊर जेल के तमाम वार्ड से लेकर शौचालय, किचन तक को खंगाला गया. इस दौरान सिम सहित तीन मोबाइल फोन, एक डाटा केबल, कागज पर लिखा हुआ मोबाइल नंबर की सूची व अन्य उपकरण बरामद किये गये हैं. शनिवार को दिन में करीब तीन बजे आइजी जीतेंद्र राणा व एसएसपी कार्तिकेय शर्मा पहले सचिवालय थाना पहुंचे और वहां सभी पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को बुलाया गया. इसके बाद वहां से सभी बेऊर जेल की ओर रवाना हुए. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने कई कुख्यात अपराधियों से पूछताछ की. हाल में जेल गये कुख्यात अजय वर्मा से भी पूछताछ की गयी. पुलिस को इसके गैंग के ही शामिल होने की शंका है. अज्ञात के खिलाफ में गांधी मैदान थाने में केस दर्ज, एसटीएफ भी लगायी गयी इस मामले में गोपाल खेमका के बेटे गौरव खेमका के बयान पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ में गांधी मैदान थाने में 391/25 दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. सूत्रों का कहना है कि गोपाल खेमका की हत्या जमीन विवाद में ही हुई है. इधर, मामले का पर्दाफाश करने के लिए एसटीएफ को भी लगाया गया है. एसटीएफ के पदाधिकारियों ने अपने स्तर पर गोपाल खेमका के घर व अन्य जगहों पर जाकर जानकारी जुटायी. एसटीएफ भी लगातार छापेमारी कर रही है. 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे को पुलिस ने खंगाला इस कांड को सुलझाने के लिए पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. गांधी मैदान, अशोक राजपथ, जेपी गंगा पथ, जेपी सेतु पथ से लेकर सोनपुर, महात्मा गांधी सेतु से हाजीपुर तक के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया. क्योंकि जिस अपराधी ने घटना को अंजाम दिया है वह गांधी मैदान होते हुए जेपी गंगा पथ की ओर निकला है. यहां से वह कोई भी दिशा में निकल सकता है. पुलिस स्कूटी के नंबर की जानकारी लेने के लिए फुटेज खंगाल रही है, ताकि अपराधी तक पहुंचा जा सके. पुलिस ने बांकीपुर क्लब में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला है. क्योंकि उनके वहां से निकलते ही किसी ने गोपाल खेमका के घर के बाहर इंतजार कर रहे अपराधी को अलर्ट कर दिया था. तीन संदिग्ध हिरासत में सूत्रों का कहना है कि सिटी एसपी मध्य दीक्षा के नेतृत्व में बनी 35 सदस्यीय एसआइटी पटना से लेकर सोनपुर, हाजीपुर में छापेमारी कर रही है. साथ ही फतुहा के इंडस्ट्रियल एरिया में भी छापेमारी की गयी है. एसआइटी में शामिल पुलिस टीम अलग-अलग दिशा में इनपुट के आधार पर छापेमारी कर रही है. इस मामले में पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है. जिस अपराधी ने इस घटना को अंजाम दिया हे, उसकी उम्र 30 से अधिक नहीं है. पुलिस हिरासत में लिये गये तीनों से पूछताछ कर रही है. हालांकि पटना पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है. एसएसपी ने गोपाल खेमका के परिजनों से की मुलाकात एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने शनिवार को गोपाल खेमका के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने परिजनों को बताया कि इस मामले में पुलिस को इनपुट मिले हैं. उस पर काम हो रहा है. एसआइटी का गठन कर दिया गया है और जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी की जायेगी. परिजनों को दी गयी सुरक्षा गुंजन खेमका की हत्या के बाद गोपाल खेमका व उनके परिजनों को प्रशासन की ओर से बॉडीगार्ड दिये गये थे. लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा हटा ली गयी थी. गोपाल खेमका की हत्या के बाद फिर से परिजनों की सुरक्षा के लिए दो बॉडीगार्ड की तैनाती कर दी गयी है. पुलिस की लापरवाही की भी हो रही जांच परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है. इसकी भी जांच चल रही है. मसलन उस समय गश्ती टीम कहां थी. गांधी मैदान थानाध्यक्ष व उनकी टीम को घटनास्थल पर पहुंचने में डेढ़ घंटे कैसे लग गये. इसमें जिनकी भी लापरवाही सामने आयेगी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. आइजी सेंट्रल जीतेंद्र राणा ने बताया कि लापरवाही को लेकर एसएसपी काे जांच का निर्देश दिया गया है. इस मामले में हमलोग घटना को अंजाम देने वाले, दिलाने वाले और कारणों के काफी नजदीक में हैं. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel