25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में एनकाउंटर का सिलसिला जारी, गोपालगंज में इनामी अपराधी महावीर यादव को पुलिस ने मारी गोली

Bihar Encounter News: बिहार में एनकाउंटर का सिलसिला जारी है. गोपालगंज में पुलिस ने इनामी अपराधी महावीर यादव को मुठभेड़ में गोली मारी है. उसके अन्य साथियों की तलाश में भी पुलिस जुटी है.

बिहार पुलिस और अपराधी में फिर एकबार मुठभेड़ हुआ है. गोपालगंज में एनकाउंटर हुआ जिसमें अपराधी को पुलिस की गोली लगी है. अपराधी को पकड़ने गयी पुलिस की टीम पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आत्मरक्षा के लिए गोली चलायी. इस क्रम में एक बदमाश को पुलिस की गोली लगी है. जिसका इलाज अस्पताल में कराया गया. बिहार में अपराधियों को गोली का जवाब गोली से देने का सिलसिला जारी है.

अपराधियों ने पुलिस पर किया फायर

बिहार पुलिस मुख्यालय ने भी स्पष्ट कर दिया है कि अपराधियों को गोली का जवाब गोली से ही मिलेगा. दायरे में रहकर पुलिस फायर जरूर करेगी. ऐसा ही दृश्य गोपालगंज जिले में मंगलवार की देर शाम को दिखा. जब बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा पुल के पास पुलिसकर्मियों पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. जवाब में गोली पुलिस ने भी चलायी और एक अपराधी महावीर यादव को जख्मी किया.

ALSO READ: Bihar Bhumi: जमीन सर्वेक्षण के लिए ETS मशीन से सीमा सत्यापन का काम शुरू, पूरा होकर रहेगा सर्वे का काम

कुख्यात महावीर यादव को पुलिस ने मारी गोली

जानकारी के अनुसार, महावीर यादव को गिरफ्तार करने पुलिस गयी थी. लेकिन पुलिस पर बदमाशों ने फायर कर दिया. जवाबी कारवाई में पैर में गोली पुलिस ने मारी. जानकारी है कि अपराधी की ओर से की गयी फायरिंग में पुलिस को कोई नुकसान नहीं हुआ है. जिस महावीर यादव को पुलिस की गोली लगी है वो इनामी अपराधी है. उसपर 25 हजार रुपए का इनाम भी रखा गया था.

महावीर के साथियों को खोज रही पुलिस

अपराधी महावीर यादव के पास से पुलिस ने पिस्टल, तीन कारतूस और तीन खोखा बरामद किया. मुठभेड़ के बाद अब महावीर यादव के अन्य साथियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस ने इस एनकाउंटर पर अभी कुछ विस्तार से जानकारी नहीं दी है. हालांकि सूत्र बताते हैं कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महावीर यादव अपने साथियों के साथ जुटा है. जिसके बाद पुलिस उसे पकड़ने निकली थी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel